कैटरीना कैफ ने ओवरसाइज जैकेट दिखाया फैशन, देख फैंस बोले- प्रेग्नेंट हो क्या?

नई दिल्ली. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके विक्की कौशल पति (Vicky Kaushal) को हाल ही में मुबंई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान कैटरीना ने फिर से अपने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सामने आई फोटो में कैट एक ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट और मैचिंग पैंट के साथ एक ओवर साइड डेनिम जैकेट पेयर किया था. वह खुले बाल, ब्लैक सनग्लासेस और मैचिंग ब्लैक स्नीकर्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था. इस दौरान वह बेहद प्यारी लगीं. हालांकि उनके लुक ने एक बार फिर से उनकी रूमर्ड प्रेग्नेंसी को हवा दे दी.
सामने आए वीडियो और फोटो को देख नेटिजन्स ये दावा कर रहे हैं कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी बंप छुपाने के लिए ओवर साइज कपड़े पहन रखा है.
ढीले-ढाले कैजुअल कपड़ों में दिखीं कैटरीना कैफकैटरीना के वीडियो को पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जहां कैटरीना के फैंस और नेटिजन्स उनके वीडियो पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. वीरल के पोस्ट पर कई नेटिजन्स ने कमेंट कर पूछा और अनुमान लगाया है कि कैटरीना कैफ मां बनने वाली हैं. वह प्रेग्नेंट हैं.