Entertainment
Kaun Banega Crorepati Season 15 Amitabh Bachchan got confused after he | KBC 15: ‘सख्त लौंडा’ सुन उलझन में पड़े अमिताभ बच्चन, जाकिर खान ने समझाया इसका मतलब

मुंबईPublished: Sep 26, 2023 08:02:19 pm
Kaun Banega Crorepati Season 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के 31वें एपिसोड में खान सर और स्टैंड अप कॉमेडिन जाकिर खान का अमिताभ बच्चन ने जोरदार परिचय दिया। इस दौरान जाकिर खान अपनी पंचलाइन ‘सख्त लौंडा’ का वास्तविक मतलब अमिताभ बच्चन को समझाया।
जाकिर खान और अमिताभ बच्चन
Kaun Banega Crorepati Season 15: कॉमेडियन और कवि जाकिर खान अपनी पंचलाइन ‘सख्त लौंडा’ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को इसका वास्तविक मतलब समझाया। क्विज-बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के स्पेशल एपिसोड 31 में होस्ट अमिताभ बच्चन ने खान सर और जाकिर खान को हॉट सीट पर आमंत्रित किया।