Entertainment

Kavita krishnamurthy famoused for singing Sridevi Song Hawa Hawai in MR India Movie Dr L Subramaniam wife got first chance by Hema Malini Mother

नई दिल्ली. सुरों की मल्लिका कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy) ‘मेरा पिया घर आया’, ‘प्यार हुआ चुपके से’, ‘हवा हवाई’, ‘आज मैं ऊपर आसमां नीचे’, ‘डोला रे डोला’ जैसे मशहूर फिल्मी गीतों के लिए फेमस हैं. 25 जनवरी, 1958 में जन्मीं कविता को बचपन से ही गीतों की शौक रहा है. बलराम पुरी से शास्त्रीय संगीत सीखने वाली इस सिंगर के पाश्र्वगायिका बनने का सफर काफी दिलचस्प है. हालांकि आपको जानकर थोड़ा अजीब लगेगा कि अपने बचपन के दिनों में रेडियो पर लता मंगेशकर और मन्ना डे के गाए गीत को गौर से सुनने वाली ये लड़की कभी कभी सिंगर नहीं बनना चाहती थीं. हालांकि किस्मत ने उन्हें सिंगर बना दिया.

एक बार कविता एक इंटरव्यू में बताया था कि कविता कृष्णमूर्ति महज नौ साल की थीं, जब उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाना गाया. हालांकि, बचपन में वह सिंगर नहीं बनना चाहती थीं. वह एक आईएफएस अधिकारी बनना चाहती थीं. आपको बता दें कि कविता के पिता शिक्षा विभाग में अधिकारी थे. ऐसे में वह अपने पिता से काफी प्रभावित थीं. उन्हें गाना पसंद तो था लेकिन वह इसे कभी पेशा नहीं बनना चाहती थीं.

फाइल फोटो

उन्होंने बताया था कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान अपनी आठ साल की उम्र में ही एक संगीत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. इस जीत के बाद ही वह पाश्र्वगायिका बनने का सपना बुनने लगीं. सिंगर बनने का उनका ख्याल और भी मजबूत हो गया जब उन्होंने लता मंगेशकर संग स्टेज पर गाना गाया. यहीं से उन्होंने फिल्मों में गाने का निर्णय लिया और संगीत के प्रति अपनी रुचि दिखाई.
” isDesktop=”true” id=”5483209″ >

 हेमा मालिनी की मम्मी ने दिलवाया ब्रेक
कविता ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त के बाद मुबंई आ गईं. फिर यहीं काम की तलाश में जुट गईं. इसी दौरान वह हेमंत कुमार की बेटी रानू मुखर्जी से मिलीं. इसके बाद मन्ना डे ने उनसे रेडियो के लिए कई जिंगल्स गवाए. रेडियो के गाने के दौरान उनकी मुलाकात हेमा मालिनी की मम्मी जया चक्रवर्ती से हुई. उन्होंने उन्हें पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत तक पहुंचाया.
” isDesktop=”true” id=”5483209″ >

‘काहे को ब्याही’ गाया पहला गाना
बता दें कि साल 1980 में कविता ने अपना पहला गीत ‘काहे को ब्याही’ (मांग भरो सजना) गाया. भले ही यह गाना फिल्म से हटा दिया गया और रिलीज नहीं हुआ लेकिन कविता की प्रतिभा दूर-दूर तक पहुंच चुकी थी. साल 1985 में फिल्म ‘प्यार झुकता नहीं’ के गानों ने उन्हें पाश्र्वगायिका के रूप में पहचान दिलाई. कविता श्रीदेवी की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के पॉपुलर गाने ‘हवा-हवाई ‘ के फेसम हैं. इस गाने ने कविता को स्टार बना दिया था. उन्होंने अपने करियर में आनंद मिलन, उदित नारायण, एआर रहमान, अनु मलिक जैसे गायकों और संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कई भक्ति गीत भी गाए हैं.

एल. सुब्रमण्यम संग कविता कृष्णमूर्ति (फाइल फोटो)

कविता- सुब्रमण्यम की शादी
आपको बता दें कि कविता ने वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम संग शादी रचाई हैं. सुब्रमण्यम पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे. हालांकि उनकी पत्नी का देहांत हो चुका था. यहां आपको बता दें कि कविता-सुब्रमण्यम की कोई संतान नहीं है.

Tags: Bollywood news, Singer

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj