KCD Industries issue open | केसीडी इंडस्ट्रीज का इश्यू खुला
जयपुरPublished: Jun 01, 2023 12:49:26 am
बैलेंस शीट को और मजबूत करेंगे
अहमदाबाद. केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड 31 मई को अपना 48.85 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू खोला है। केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव दरजी ने कहा कि कंपनी के पास लगातार रियल एस्टेट उद्योगों के विकास के लिए आवश्यक सेवाएं रचनात्मक अवसंरचना प्रदान करके निर्माण इंजीनियरिंग डिजाइन से अगले पांच वर्षों में भारत में प्रतिस्पर्धी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में से एक बनने की दृष्टि है। इश्यू कंपनी की बैलेंस शीट को और मजबूत करेगा। कंपनी को जलापूर्ति परियोजना के लिए 23.82 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, कंपनी को जल जीवन मिशन और राज्य जल और स्वच्छता मिशन, लखनऊ-उत्तर प्रदेश के तहत चरण -2 योजना के 38 गांवों के दूसरे कवर समझौते के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले में विभिन्न ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना के कार्यान्वयन के लिए कार्य आदेश प्राप्त हुआ है जिसकी राशि 23.82 करोड़ रुपये हैकंपनी ने पिछली तिमाही में 73.45 लाख के मुकाबले 313.89% की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 3.04 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है।