केदारनाथ सहगल: 500 फिल्मों के साइड हीरो की कहानी

“हैंड्स अप! पुलिस ने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है!” ये डायलॉग सुनते ही लंबे से एक हीरो की छवि आपके दिमाग में जरूर रेंगने लगी होगी. अगर चेहरा नहीं याद आया होगा तो आवाज तो जरूर गूंज रही होगी. ये वो साइड हीरो, जिसने 500 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया. बेशक लीड रोल कभी हासिल न कर पाया लेकिन सपोर्टिंग रोल में भी ऐसी छाप छोड़ी कि उनके गुजर जाने के सालों बाद भी वह जस के तस हमारे दिल दिमाग में बसे हैं. चलिए आज आपको इस हीरो से मिलवाते हैं.
ये कोई ओर नहीं बल्कि 70-80 के दशक के हीरो केदारनाथ सहगल हैं. जिन्होंने 500 फिल्मों में छाप छोड़ी. वह कभी डॉक्टर के रोल में देखते तो कभी पुलिसवाले तो कभी जज के रूप में. फिल्म में उन्हें एकाध डायलॉग ही मिलता था लेकिन वह भी ऐसा छा जाता था कि आजतक लोगों के दिल दिमाग में हैं. जैसे ‘सॉरी हम इनको बचा नहीं पाए.’, ‘आप अदालत की तौहीन कर रहे हैं.’ ‘हैंड्स अप पुलिस ने तुम्हे चारों ओर से घेर लिया है.’
डायलॉग्स से ही छा गए केदारनाथ सहगल
इन डायलॉग्स में केदारनाथ सहगल की दमदार आवाज ने इन्हें हमेशा हमेशा के लिए अमर कर दिया. उन्होंने ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’, ‘खुदा कसम’, ‘सुराग’, ‘गुप्त’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘वीरगति’, ‘गुड्डू’, ‘सनम हरजाई’, ‘बेटा हो तो ऐसा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘अंदाज’, ‘गीत’, ‘तिलक’, ‘राजू बन गया जेंटलमेन’ से लेकर ‘हनीमून’ जैसी ढेरों फिल्मों में वह नजर आए. कभी ऋषि कपूर के साथ काम किया तो कभी अमिताभ बच्चन के साथ. मगर उनके पॉपुलर डायलॉग और दमदार पर्सनैलिटी के चलते वह छोटे से रोल में भी धाक जमा देते थे.
कैसे आए इंडस्ट्री में
दशकों तक केदारनाथ सहगल ने फिल्मों में काम किया. फिर 90 के दशक में जब घर घर में टीवी पेंठ बना रहा था तो उन्होंने व्योमकेश बख्शी जैसे शोज में भी काम किया. केदारनाथ के करियर की शुरुआत 1941 में हुई थी, फिल्म ‘सिकंदर-ए-आजम’ से. उन्हें फिल्मों में लाने का श्रेय जाता है पृथ्वीराज कपूर को. जिन्होंने उनकी प्रतिभा पहचानी.
केदारनाथ सहगल की फैमिली
यकीनन अगर वह आज के दौर में होते तो ओटीटी पर भी अपनी धाक जमाए होते. अब आते हैं उनकी फैमिली में. उनकी पत्नी के बार में तो ज्यादा जानकारी नहीं मिलती. लेकिन आईएमडीबी के मुताबिक, उनकी एक बेटी हैं जिनका नाम वीना सहगल है. वहीं एक भाई भी है मदन जिनकी शादी मधु मल्होत्रा से हुई. मधु ने भी कई फिल्मों में काम किया जिनकी बॉलीवुड के विलेन रहे महेश आनंद से भी शादी हुई थी लेकिन तलाक हो गया.
500 फिल्मों में सपोर्टिंग रोल
केदारनाथ सहगल ने 500 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल में काम किया. 29 सितंबर 2013 को मुंबई में उनका निधन हो गया.