रास्ते में पड़ा था पर्स, देखते ही महिला कांस्टेबल ने लिया उठा, धीरे से खोलकर देखा, अंदर जो मिला…

Last Updated:April 11, 2025, 16:30 IST
Ajmer Latest News: अजमेर पुलिस की महिला कांस्टेबल को एक अंजान शख्स का पर्स मिला. पर्स मिलते ही महिला पुलिस ने खोला तो उसके अंदर जो मिला देख हर कोई हैरान रह गया.
शख्स का खोया हुआ पर्स पुलिस ने लौटाया.
रिपोर्ट: अशोक सिंह भाटी
अजमेर. घर से किसी काम से निकलते समय आज भी लोग अपने जरूरी कागजात और पैसे पर्स में रखते हैं. लेकिन कभी-कभी यह पर्स समाधान की जगह समस्या बन जाता है. ऐसा ही कुछ राजस्थान के रहने वाले शख्स पीयूष गुप्ता के साथ हुआ, जब वह अपने घर से किसी परिचित से मिलने अस्पताल जा रहे थे तभी उनका पर्स बस स्टैंड पर गिर गया. जब उन्होंने अपनी जेब चेक की तो कहीं भी पर्स का अता-पता नहीं था, यह देख वह काफी परेशान हो गए और पर्स मिलने की उम्मीद छोड़ बैठे. लेकिन तभी उनके गिरे हुए पर्स पर एक महिला कांस्टेबल की नजर पड़ी और उन्होंने उसे उठाकर खोलकर देखा फिर जो हुआ… आइए जानते हैं पूरा मामला.
सिविल लाइन थाने की बस स्टैंड चौकी पर तैनात महिला हेड कांस्टेबल दुर्गेश गुर्जर ने बताया कि अंसल सिटी के रहने वाले पीयूष गुप्ता अपने परिचित को अस्पताल में देखने के लिए आए थे, वापस लौटते समय उनका पर्स बस स्टैंड के सामने ही गिर गया था. तभी उस पर्स को मैंने एक लड़के को उठाते हुए देखा तो उससे ले लिया. पर्स को चेक किया तो उसमें 6000 की नगदी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मौजूद थे. जिसके बाद दस्तावेज के माध्यम से पर्स के मालिक का फोन नंबर निकालकर संपर्क किया.
खोया हुआ पर्स शख्स को पुलिस ने लौटायापुलिस को यह पर्स वहीं पड़ा मिला जहां शख्स का पर्स गिरा था. अजमेर की पुलिस ने मसीहा बन सड़क पर गिरे व्यक्ति के पर्स को मालिक तक पहुंचाया. जिसके चलते उन्होंने पुलिस का आभार जताते हुए राहत की सांस ली है. पीयूष गुप्ता ने बताया कि पर्स गिरने के बाद मैं अपने घर के लिए निकल दिया, रास्ते में ही पुलिस का कॉल आया लेकिन मोटरसाइकिल चलाने के वजह से पता नहीं चला. बाद में जब बात पुलिस से संपर्क हुआ तो जाकर के मेरा पर्स मुझे वापस मिल गया.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 16:30 IST
homerajasthan
रास्ते में पड़ा था पर्स, देखते ही महिला कांस्टेबल ने लिया उठा, अंदर जो मिला…