आटा-साटा प्रथा से परेशान युवक ने दी जान, पिता बनने वाला था, ससुराल वालों ने करवाया पत्नी का गर्भपात
नागौर. नागौर जिले में एक युवक ने आटा-साटा की प्रथा (Atta-sata Custom) और पत्नी के गर्भपात से परेशान होकर अपनी जान दे दी. सुसाइड करने वाले युवक रामनिवास की शादी बचपन में आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी. लेकिन बाद में उसके ससुराल वालों ने अपनी बेटी को भेजने से मना कर दिया. उसके बाद रामनिवास ससुराल वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपनी पत्नी को ले आया. लेकिन उसके परिजन उसे वापस ले गये और उसका गर्भपात भी करवा दिया. इससे रामनिवास दुखी हो गया और उसने सुसाइड कर लिया. इस संबंध में मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार नागौर के सदर थाना इलाके के रायधनु गांव निवासी सुशीला (25) और छोटे भाई रामनिवास की शादी 6 साल पहले आटा-साटा प्रथा से हुई थी. रामनिवास की शादी गुड्डी से और सुशीला की शादी गुड्डी के चाचा से हुई थी. शादी के समय रामनिवास और गुड्डी नाबालिग थे. ऐसे में लड़की का मुकलावा (लड़की को पीहर से ससुराल लाने की परंपरा) नहीं हुआ था. वहीं सुशीला ससुराल चली गई थी.
परिजनों का आरोप गुड्डी की शादी दूसरी जगह करवाना चाहते हैं परिजन
रामनिवास के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ समय बाद गुड्डी को ससुराल लाने के प्रयास हुए तो उसके घरवाले आनाकानी करने लगे. उन्होंने बताया कि गुड्डी के दो भाई कुंवारे हैं. गुड्डी के घरवाले उसकी शादी कहीं ओर करके दो भाइयों की शादी करवाना चाहते हैं. दूसरी तरफ इस दौरान गुड्डी और रामनिवास लगातार संपर्क में थे. गुड्डी के घरवालों ने मना कर दिया तो दोनों ने 19 सितंबर 2021 को खुद की मर्जी से शादी कर ली और साथ रहने लग गए. उसके बाद गुड्डी गर्भवती हो गई.
अबॉर्शन की शिकायत करने थाने गया था
गत 31 मार्च को गुड्डी की मां भंवरी देवी कुछ लोगों के साथ आई और दो भाइयों की शादी का हवाला देकर गुड्डी को अपने साथ ले गई. रामनिवास के भाई डूंगाराम ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि जब रामनिवास को पता चला कि उसकी पत्नी का एक अप्रेल को नागौर की एक निजी अस्पताल मॆं अबॉर्शन करवा दिया है तो वह 2 अप्रेल को थाने गया. उसके बाद सोमवार को उसने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. अब मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.
आपके शहर से (नागौर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Nagaur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news