KHADI MELA: दुबारा नहीं मिलेगा ऐसा बेहतरीन ऑफर, खादी मेला में प्रीमियम क्वालिटी के कपड़ों पर 50 % की छूट

जयपुर. सर्दी के तेज होने के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. सर्दियों में भी लोग गर्म कपड़े के साथ इसकी डिजाइन और क्वालिटी का विशेष ध्यान रखते हैं. शादियों के सीजन में रंग जमाने वाले बेहतरीन कपड़ों की भी खूब डिमांड हैं. राजस्थान खादी ग्रामोद्योग में चल रहे खादी मेले में अभी लोग जमकर खादी के कपड़ों की खरीदारी कर रहें है. खादी मेले में विशेष रूप से पुरूषों के लिए सबसे ज्यादा कपड़े मौजूद हैं जिनपर विशेष रूप से 50% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा हैं. इसलिए लोगों ने खादी मेले से अब तक करोंड़ रूपए के खादी के कपड़े खरीद लिए हैं.
खादी कपड़ों में क्या है खासराजस्थान खादी ग्रामोद्योग मेले में विशेष रूप से खादी कपड़ों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं क्योंकि खादी के कपड़ों में एक अलग ही चमक और कड़कपन रहता हैं. इसमें सबसे ज्यादा ऊनी, सूती, रेशमी और पॉली के कपड़ों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. खादी के इंचार्ज माली राम अग्रवाल बताते हैं कि खादी में विशेष रूप से सूती खादी प्योर कॉटन से तैयार की जाती है, क्योंकि कॉटन की सबसे खास बात होती हैं की वह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडी रहती हैं, विशेष रूप से खादी के सभी कपड़ों में किसी भी प्रकार के फेब्रिक का इस्तेमाल नहीं होता है. इसलिए खादी के कपड़ों की क्वालिटी सबसे शानदार होती हैं.
ऊनी कपड़ों की भी खूब डिमांडअग्रवाल बताते हैं खादी के कपड़ों में सूती कपड़ों के अलावा ऊनी कपड़ों की भी खूब डिमांड हैं, जो विशेष रूप से मैरिनों नस्ल की भेड़ के ऊन से ऊनी कपड़े तैयार होते हैं. जिसमें किसी प्रकार के फाइबर का उपयोग नहीं किया जाता हैं, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऊनी कपड़ों के लिए विशेष रूप से आस्ट्रेलिया से ऊन मंगवाकर ऊनी कपड़े तैयार किए जाते हैं. इसलिए खादी के ऊनी कपड़ों की चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है.
करोड़ों रुपए के कपड़े की हुई हैं बिक्री खादी मेले की शुरुआत से अब तक लोगों ने लगभग 4 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. इसमें लोगों ने खादी के कपड़ों की सबसे ज्यादा खरीदारी की है. खादी मेले में खादी के कपड़ों के लिए 100 से भी अधिक स्टॉल लगाई गई है. आपको बता दें यह खादी मेला 30 जनवरी तक राजस्थान खादी ग्रामोद्योग के परिसर में संचालित रहेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक रहता हैं, खादी मेले में कपड़ों के अलावा घरेलू उपयोग और शुद्ध तेल मसालों और आयुर्वेदिक दवाइयों की भी स्टॉल लगाई गई है, जहां से बेहतरीन खादी के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
Tags: Designer clothes, Jaipur news, Local18, New fashions, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 23:53 IST