Khan Market Lajpat Nagar Sarojini Nagar market now available on your computer and mobile for delhi bazar portal nodrss

नई दिल्ली. दिल्ली में अब आप घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर किसी भी दुकान (Shop) के अंदर जाकर उसकी सारी दुकान खंगाल सकेंगे. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) दुनिया का पहला ऐसा वेब पोर्टल (Web Portal) तैयार कर रही है, जहां दिल्ली का हर छोटा-बड़ा कारोबारी अपना प्रोडक्ट डिस्प्ले कर सकेगा. कारोबारी अपने प्रोडक्ट को दिल्ली व देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बेच सकेगा. बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एक ‘दिल्ली बाजार’ पोर्टल बना रहे हैं, जहां दिल्ली की सभी आर्थिक गतिविधियां और सेवाएं एक पोर्टल पर होंगी और वह पूरी दुनिया के सामने होंगी. दिल्ली के हर व्यापारी, उद्योगपति, दुकानदार व पेशेवर पोर्टल पर अपना प्रोडक्ट डिस्प्ले कर सकेगा और उनका सामान पूरी दुनिया में बिक सकेगा.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, ‘इस पोर्टल के जरिए सामानों की किस्म-किस्म के वर्चुअल एग्जीविशन भी कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट को दुनिया भर में ले जा सकते हैं. साथ ही स्टार्टअप को भी अपने सामान को पोर्टल पर बेचने का बहुत बड़ा मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पोर्टल के आने से दिल्ली की जीडीपी, आर्थिक गतिविधियां, रोजगार, टैक्स रेवेन्यू खूब तेजी से बढ़ेगा और दिल्ली की तरक्की तेजी से होगी. हमें उम्मीद है कि अगले साल अगस्त तक यह बन कर तैयार हो जाना चाहिए.’

दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार का सामान अब अमेरिका में भी लोग खरीद सकते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो-pexels)
पोर्टल पर ही वर्चुअल बाजार तैयार होंगे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली समेत पूरे देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अपने दिल्ली के कारोबारियों, उद्योपतियों, व्यापारियों का काम बढ़ाने के लिए एक नई पहल करने जा रहे हैं. हम ‘दिल्ली बाजार’ के नाम से वेबसाइट तैयार कर रहे हैं, जिसमें दिल्ली के हर उद्योगपति, हर छोटी-बड़ी दुकान, हर सेवा प्रदाता और पेशेवर को उसमें स्थान मिलेगा. अगर कोई दुकान वाला है, तो उसकी दुकान में क्या-क्या प्रोडक्ट्स है, वह उस हर प्रोडक्ट को दिल्ली बाजार वेबसाइट पर डिस्प्ले कर सकता है. इसके जरिए आप अपनी सेवाएं दिल्ली के लोगों तक पहुंचा सकते हैं. साथ ही देश और दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकते हैं.’
दिल्ली बाजार पोर्टल ऐसे काम करेगी
केजरीवाल ने कहा, ‘जैसे- दिल्ली में खान मार्केट है. इस पोर्टल पर भी एक खान मार्केट होगा, जो खान मार्केट का हूबहू होगा. आप इस पोर्टल के माध्यम से वास्तव में खान मार्केट घूम कर आ सकते हैं. लाजपत नगर मार्केट है. पोर्टल पर भी एक लाजपत नगर मार्केट होगी. इसी तरह, सरोजनी नगर, हौजखास मार्केट समेत डीडीए के छोटी-छोटी कालोनियों के अंदर जो मार्केट हैं, वो भी इस पोर्टल के अंदर होंगी. आप इस पोर्टल के जरिए उस मार्केट के अंदर जा सकते हैं और उस दुकान से कुछ खरीदारी करनी है, तो उस दुकान पर जाकर सामान की शॉपिंग करके आ सकते हैं. इस पोर्टल के बहुत सारे फायदे हैं’

दिल्ली के हर पेशेवर व कारोबारी की सेवाएं ग्लोबल स्तर पर देखा जा सकेगा.
पोर्टल पर जाकर कोई भी प्रोडक्ट टाइम कर खोज सकेंगे
केजरीवाल ने आगे कहा कि जब यह पोर्टल तैयार हो जाएगा तो इससे कई फायदे मिलेंगे. एक यह कि दिल्ली के हर व्यापारी और उद्योगपति का सामान, दिल्ली के हर पेशेवर व कारोबारी की सेवाएं ग्लोबल स्तर पर देखा जा सकेगा. उसे पूरी दुनिया इस पोर्टल पर आकर देख सकेगी. अगर कोई कुछ सामान खरीदना चाहता है तो खरीद सकता है. जैसे- अमेरिका में कोई व्यक्ति बैठा है और उसे हौजखास मार्केट से कोई सामान खरीदना है तो वह पोर्टल के माध्यम से हौजखास मार्केट में जाकर अपनी पसंद की दुकान से सामान खरीद सकता है. इस तरह पूरी दुनिया में कहीं से भी कोई व्यक्ति दिल्ली में सामान खरीद सकता है. कहीं भी बैठ कर कोई भी व्यक्ति किसी भी मार्केट के अंदर जा सकता है या किसी प्रोडक्ट को चुन सकता है.’
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से पटाखा फोड़ा तो होगी कार्रवाई, पुलिस के साथ-साथ SDM भी रखेंगे 24 घंटे नजर
इसके अलावा इस पोर्टल के आने से एक बड़ी बात यही होने वाली है. मान लीजिए कि हौजखास में कोई एंटीक शॉप है. उस एंटीक का कोई पीस लंदन में बैठे किसी अंग्रेज को पसंद आ गया. वह उसको खरीदना चाहता है और वह ऑर्डर करता है कि मेरे को 200 या 1000 पीस भिजवा दो तो इस तरह हमारे दिल्ली के लोगों का सामान पूरी दुनिया के अंदर बिक सकेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.