खट-खट गैंग ने मचाया आतंक, हर दिन शिकार बन रहे लोग, आप भी हो सकते हैं NEXT

भारत में कई बार अचानक ही ख़ास तरीके से अपराध होने का पैटर्न शुरू हो जाता है. कभी कोई क्रिमिनल सेम पैटर्न में मर्डर करना शुरू कर देता है तो कभी कोई गैंग एक ही तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देता है. इन दिनों राजस्थान की राजधानी में खट-खट गैंग एक्टिव है. इस गैंग के शिकार लोग हर दिन थाने पहुंच रहे हैं.
लोग जानकारी के अभाव में खट-खट गैंग का शिकार बन जा रहा हैं. ऐसे में जरुरी है इस गैंग की जानकारी. एक बार आपको पता चल जाएगा कि ये गैंग कैसे अपने शिकार को फंसाता है तो फिर आपके लिए इनसे बचना आसान हो जाएगा. खट-खट गैंग अकेले में नहीं, बल्कि बिजी चौक-चौराहे पर अपने शिकार को फंसाता है. कैसे? आइये आपको बताते हैं.
ऐसे काम करता है गैंगखट-खट गैंग चौक-चौराहों पर एक्टिव होते हैं. ये एक्सीडेंट या कोई अन्य मदद मांगते हुए अपने शिकार के कार के शीशे पर खटखटाते हैं. जैसे ही आप इनकी मदद के लिए कार का शीशा नीचे करेंगे, इनके दूसरे साथी पीछे के शीशे से आपकी कार में रखे महंगे आइटम जैसे लैपटॉप, पर्स आदि लेकर छू हो जाते हैं. कई बार तो काफी देर के बाद लोगों को अहसास होता है कि वो खट-खट गैंग का शिकार बने हैं.
पुलिस ने किया जागरूकशहर में हर दिन इस गैंग के कई शिकार मामला दर्ज करवा रहे हैं. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने लोगों को अवेयर किया है. पुलिस ने लोगों को बताया कि कैसे इस गैंग से बचाव किया जा सकता है. इसके लिए चौराहों पर अनजान के लिए शीशा ना खोलना शामिल है. इसके अलावा अपनी कीमती चीजें सीट पर ना रखें. इसे नीचे रखें. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो पुलिस को इसकी जानकारी दें.
Tags: Crime News, Looting and robbery, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 10:29 IST