Entertainment

Khatron Ke Khiladi 14: पहले फायर, फिर कार स्टंट में मचाया धमाल, कृष्णा श्रॉफ-शालीन भनोट बने बेस्ट परफॉर्मर

नई दिल्ली. जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को हैरान कर रही हैं. स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो में अपनी शानदार वापसी के बाद से कृष्णा ने लगातार स्टंट के साथ-साथ लोगों के दिलों को भी जीता है. रोहित शेट्टी के शो में पार्टनर्स वीक के दौरान कृष्णा को शालीन भनोट के साथ टास्क करना था, जिसमें उन्होंने अपनी जीत का परचम लहराया. एपिसोड के आखिर में कृष्णा और शालीन सबसे मजबूत परफॉर्मर बनकर उभरे.

सीजन का पहला फायर स्टंटशनिवार के एपिसोड में कृष्णा और शालीन का सामना गशमीर-नियति के साथ एक कॉम्पिटिशन में हुआ. इसमें सीजन का पहला फायर स्टंट दिखाया गया था. टास्क के लिए दोनों पार्टनर्स को फायरबॉल्स से बचते हुए रास्ते पर चलना था. पहले कंटेस्टंट को फायरबॉल्स से बचते हुए आगे बढ़ना था और फिर एक सैंडबैग को नीचे खींचना था. यह प्रोसेस तब तक जारी रहा, जब तक कि सभी 5 फ्लैग इकट्ठे नहीं हो गए.

कृष्णा श्रॉफ ने अकेले पूरा किया टास्कस्टंट के दौरान बीच रास्ते में शालीन को आग लग गई और उन्हें अपनी सेफ्टी के लिए पानी में कूदना पड़ा. नियमों का पालन करते हुए कृष्णा ने अकेले ही स्टंट पूरा किया. उन्होंने पांचों फ्लैग इकट्ठा किए और जीत हासिल की, जबकि उनके अपोनेंट गशमीर-नियति सिर्फ 4 फ्लैग इकट्ठा करने कर पाने में सफल हुए.

khatron ke khiladi 14, krishna shroff, shalin bhanot, best jodi of the week, rohit shetty, rohit shetty show, kkk 14, rohit shetty khatron ke khiladi 14, खतरों के खिलाड़ी, कृष्णा श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ खतरों के खिलाड़ी 14, शालीन भनोट, रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी, टीवी न्यूज
कृष्णा श्रॉफ ने अकेले पूरा किया टास्क.

कंटेस्टेंट्स को दिया गया खतरनाक टास्कदूसरे स्टंट टास्क में 2-2 कंटेस्टेंट की 3 जोड़ियां बनीं. कृष्णा-शालीन, करणवीर-शिल्पा और सुमोना और गशमीर ने इस स्टंट में पार्टिसिपेट किया. हर जोड़ी को एक कार में बैठाया गया, जिसके पीछे चार बॉल्स लगाए गए थे. स्टंट के दौरान अपोनेंट की कारों को टक्कर मारकर उनके बॉल्स को फोड़ना था. ड्राइवरों की आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी और दूसरे पार्टनर को उन्हें गाइड करना था.

khatron ke khiladi 14, krishna shroff, shalin bhanot, best jodi of the week, rohit shetty, rohit shetty show, kkk 14, rohit shetty khatron ke khiladi 14, खतरों के खिलाड़ी, कृष्णा श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ खतरों के खिलाड़ी 14, शालीन भनोट, रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी, टीवी न्यूज
दूसरे स्टंट टास्क में मचाया धमाल.

कृष्णा- शालीन ने जीते दोनों टास्कइस स्टंट टास्क के दौरान शालीन की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी और कृष्णा उन्हें डायरेक्शन बता रही थीं. उन्होंने सबसे पहले करणवीर और शिल्पा को निशाना बनाया और जीत हासिल की. इसके बाद मुकाबला कृष्णा-शालीन और सुमोना-गशमीर के बीच हुआ. स्टंट बढ़ने के साथ-साथ दोनों जोड़ियां बराबरी पर थीं. हालांकि, कृष्णा के शार्प जजमेंट ने उन्हें आखिरी बॉल को फोड़ने और स्टंट जीतने में मदद की. स्टंट टास्क में जीत के साथ-साथ कृष्णा और शालीन ने एलिमिनेशन से खुद को सुरक्षित कर लिया. होस्ट रोहित शेट्टी ने दोनों की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की.

Tags: Entertainment news., Rohit shetty, Tv show

FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 21:21 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj