Khatu Shyam Ji : दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा से आने श्याम श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, करोड़ों की लागत से बनेगी ये सड़क

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 12:54 IST
Khatu Shyam Ji : बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. खाटू नगरी को जोड़ने वाली सड़कों को टू लेन बनाने के लिए 48.32 करोड़ रुपए मंजूर किए …और पढ़ेंX
खाटूश्याम जी मंदिर तोरण द्वार
हाइलाइट्स
बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा.खाटू नगरी को जोड़ने वाली सड़कों के लिए 48.32 करोड़ मंजूर.सड़कों का काम पूरा होने से पदयात्रियों को राहत मिलेगी.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा. इस बार मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा भक्तों के संगम दर्शन के लिए अनेकों व्यवस्थाएं की जा रही है. बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट है. मेले के समय दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश के आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न आए इसके लिए सड़के बनाई जा रही है. वहीं, पदयात्रियों के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है.
ये सड़के टू लेन बनेगीपीडब्ल्यूडी ने खाटू नगरी को जोड़ने वाली चार ग्रामीण सड़कों को टू लेन करने के लिए 48.32 करोड़ रुपए मंजूरी दी है. सिंगल लेन की ये सभी सड़के लंबे समय से टूटी हुई थीं. इसमें पलसाना से खाटू तक की 14 किमी. लंबी सड़क के लिए सबसे ज्यादा 21.94 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. ये सड़क सांवलपुर, गोरधनपुरा होते हुए खाटू जाती है. इसे टू लेन किया जा रहा है.
इसके अलावा एनएच-52 से शाहपुरा, चौमूं पुरोहितान तक टू लेन सड़क बनाने के लिए 12.75 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है. गिलों की ढाणी से लामिया होकर निकलने वाले सड़क मार्ग के लिए 3.63 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है. पीडब्ल्यूडी ने खाटू से मंढ़ा तक के 10 किमी मार्ग पर 10 करोड़ की लागत से टू लेन सड़क का काम पूरा करवा दिया है. इसी साल सितंबर तक इन सड़कों का काम पूरा हो जाएगा.
लाखों पदयात्रियों को मिलेगी राहतइन सड़कों का काम पूरा होने के बाद खाटू तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. हर साल प्रदेश के साथ ही पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से पांच लाख से ज्यादा पदयात्री खाटू आते है. स्थानीय प्रशासन के सर्वे के अनुसार इन मार्गों को टू लेन करने से श्रद्धालु आसानी से खाटू पहुंच सकेंगे. इसके अलावा ग्रामीण सड़क मार्गों के निर्माण से 50 से ज्यादा गांव व ढाणियों की एक लाख की आबादी को भी सुविधा होगी. अब तक ये सभी मार्ग सिंगल लेन थे.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 12:54 IST
homerajasthan
दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा से आने श्याम श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर…