Khatu Shyam Ji: Good news for Shyam devotees, train will run soon in Shyam Nagari, Rs 254.06 crore approved
काजल मनोहर/जयपुर. बाबा श्याम के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान बजट घोषणा में खाटूश्याम मंदिर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की थी, इसके बाद अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी रींगस से खाटूश्याम जी तक कि 17.49 किमी की रेल लाइन को मंजूरी दे दी है.
जानकारी के अनुसार रींगस से खाटूश्याम जी तक बिछने वाली रेल लाइन में 254.06 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. खाटूश्याम जी में रेल सुविधा मिलने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की राहें काफी आसान होगी.
यहां बनेगा रेलवे स्टेशनखाटूश्याम जी में लामियां चौराहे से आगे रेलवे स्टेशन बनेगा. दांतारामगढ़ एसडीएम व रींगस एसडीएम ने रेल लाइन में आ रही जमीनों का सर्वे कर रेलवे को जानकारी दे दी गई है. अब रेलवे बोर्ड रेल लाइन में आ रही जमीनों के अधिग्रहण करने की तैयारी में जुटेगा. इसके अलावा खाटूश्याम जी वाया सालासर बालाजी से सुजानगढ़ तक (45 किमी) की नई रेल लाइन बिछाने की डीपीआर प्रशासन व रेलवे विभाग की ओर से तैयार की जा रही है. रेल लाइन बिछने से दोनों धार्मिक स्थल में यात्रीभार और व्यापार बढ़ेगा.
मंदिर गुंबज की तर्ज पर बनेगा स्टेशनरेलवे बोर्ड खाटू में बनने वाले स्टेशन को मंदिर जैसा रूप देगा और श्याम मंदिर की आकृतियां भी इस स्टेशन में दर्शाई जाएगी. स्टेशन पर बाबा श्याम की कई झांकियां भी दिखेगी.
1800 करोड़ रुपए में बनेगा रेल मार्गरेलवे ने खाटू श्याम जी-सालासर- सुजानगढ़ के बीच नई रेल लाइन बिछाने के लिए डीपीआर की मंजूरी दी है. इस पर 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस रूट के ट्रैक पर 1800 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. सांगलिया धूणी को भी इस ट्रैक से जोड़ने की की कोशिश की जा रही है. खाटूश्यामजी व सालासर जैसे ही रेल से जुड़ जाएंगे तो यहां यात्रीभार अधिक बढ़ जाएगा और यहां के खाटूश्याम जी का विकास तीव्र गति के साथ बढेगा. इसी के साथ यहां औद्योगिक क्षेत्र भी खोला जाएगा जिससे ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसान हो सके.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 14:10 IST