Khatu Shyam Ji | KhatuShyam Ji Nishan | 301 feet long nishan | biggest nishan Khatu | Khatu Shyam devotees | Nishan Yatra Khatu

Last Updated:December 23, 2025, 13:44 IST
KhatuShyam Ji Nishan: खाटूश्याम जी में भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब श्रद्धालु अब तक का सबसे बड़ा 301 फीट लंबा निशान लेकर धाम पहुंचे. विशाल निशान को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए. पूरे मार्ग में जयकारों और भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा श्याम को निशान अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, वहीं यह अनोखा निशान भक्ति का नया रिकॉर्ड बना गया.
KhatuShyam Ji: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में बाबा श्याम को निशान भेट करने की परम्परा है. रोजाना हजारों भक्त रींगस से खाटूश्याम जी तक की पैदल निशान यात्रा करते हैं. आमतौर पर बाबा श्याम को भक्त छोटा और एक निशान भेंट करते हैं. लेकिन, चौमू के श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को 301 फीट लंबा निशान भेंट किया है. यह बाबा श्याम सबसे लंबी निशान यात्रा में से दो एक रही. चौमू सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन यात्रा में शामिल रहे.

श्याम भक्त मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि 301 फीट लंबा यह निशान कपड़े से बनाया गया था, जिसे सैकड़ों लोगों ने थामा. बाबा श्याम के इस अनोखे निशान को तैयार करने में करीब एक महीने से भी अधिक का समय लगा. नीला रंग, धार्मिक चिन्ह और बाबा का नाम अंकित यह निशान भक्ति के प्रतीक के रूप में तैयार किया गया. श्याम भक्तों ने बताया कि सैकड़ों श्याम भक्त रींगस पहुंचे और यहां प्राचीन श्याम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद खाटूश्याम जी के लिए विशाल निशान यात्रा शुरू की.

रींगस से खाटूश्याम तक निकलने वाली यह निशान यात्रा पूरी तरह राजस्थानी कल्चर में रंगी नजर आती है. पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़े, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ करीब 16 किलोमीटर पैदल चलकर सैकड़ों लोग एक साथ पहुंचे. इस दौरान रास्ते में स्थानीय लोग पानी, चाय और प्रसाद की सेवा भी की. इसके अलावा जगह जगह पर इस अनोखी निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया.
Add as Preferred Source on Google

301 फीट लंबा यह श्याम निशान पूरा नीले रंग के कपड़े से तैयार किया गया था. इसमें बीच बीच में बास भी लगाई गई ताकि भक्त इसे पकड़ कर ले जा सके. खास बात ये है कि इस यात्रा में केवल पुरुषों ने ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी निशान को थामा. श्याम जयकारों के साथ बिना थके और रुके सभी भक्त खाटूश्याम जी मंदिर पहुंचे और निशान अर्पित किया.

श्याम भक्त मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि इससे पहले 10 बार खाटूश्याम जी की साधारण निशान कर चुके हैं. वहीं, चार विशाल निशान यात्रा कर चुके हैं. इससे पहले 151 फीट 201 फीट और 251 फीट का निशान इनकी टीम द्वारा बाबा श्याम को भेंट किया जा चुका है. इसके अलावा इस बार 14 वी निशान यात्रा में वे सैकड़ों लोगों को साथ ले 301 फीट लंबा निशान लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि आगे अब इससे भी बड़ा निशान लेकर आएंगे.

श्याम भक्त मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि उनके ग्रुप में करीब 250 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं, जो पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ इस यात्रा में भाग ले रहे. इस पावन यात्रा में 10 साल के छोटे बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण की कामना करना, आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और बाबा श्याम की कृपा सभी भक्तों पर सदैव बनी रहे, यही प्रार्थना करना है.
First Published :
December 23, 2025, 13:44 IST
homerajasthan
अब तक का सबसे बड़ा निशान! 301 फीट लंबा निशान लेकर खाटूश्याम जी पहुंचे भक्त



