माधुरी दीक्षित का वो दर्दभरा गाना, रो-रोकर हुआ था धक-धक गर्ल का बुरा हाल, संजय दत्त थे दिल टूटने की वजह

बॉलीवुड के सबसे दर्दभरे और यादगार गीतों की बात हो और फिल्म ‘साजन’ का सुपरहिट गाना ‘जिए तो जिए कैसे बिन आपके’ का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. यह गाना सिर्फ एक म्यूजिकल ट्रैक नहीं, बल्कि टूटे हुए दिल की पूरी कहानी है, जिसे माधुरी दीक्षित ने अपनी नम आंखों के साथ पर्दे पर उतार दिया था. साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘साजन’ जिसमें संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित नजर आए थे. उनके करियर की अहम फिल्मों में से एक रही. फिल्म की कहानी एक ऐसे लव ट्रायंगल पर आधारित थी, जहां प्यार, त्याग और दर्द साथ-साथ चलते हैं. इसी कहानी की आत्मा बना यह गाना, जिसमें माधुरी दीक्षित का दर्द दर्शकों के दिलों तक सीधा पहुंचा था. ‘जिए तो जिए कैसे बिन आपके’ गाने में माधुरी दीक्षित का किरदार अपने प्यार से बिछड़ने के दर्द में टूट चुका होता है. गाने के दौरान उनका रोना, बेबसी और आंखों से बहते आंसू हर उस इंसान की भावनाओं को छू जाते हैं, जिसने कभी सच्चा प्यार किया हो. माधुरी की एक्सप्रेशंस इतने सच्चे लगते हैं कि दर्शक आज भी खुद को उनके दर्द से जोड़ लेते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
माधुरी दीक्षित का वो दर्दभरा गाना, रो-रोकर हुआ था धक-धक गर्ल का बुरा हाल



