उदयपुर में होगा खाटू श्याम महोत्सव, तीन दिन गूंजेगा बााब श्याम का नाम, हर भक्त का होगा भव्य स्वागत

Last Updated:April 16, 2025, 17:30 IST
Udaipur Khatu Shyam Festival: उदयपुर में 8-10 मई तक खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें निशान यात्रा, मेहंदी रस्म और भव्य श्याम कीर्तन शामिल हैं. सभी भक्तों का स्वागत सम्मान और सुविधा के साथ किया जाएगा.X
खाटू श्याम भक्ति रस
हाइलाइट्स
उदयपुर में 8-10 मई तक खाटू श्याम महोत्सव होगा.महोत्सव की शुरुआत 8 मई को निशान यात्रा से होगी.10 मई को भव्य श्याम कीर्तन का आयोजन होगा.
उदयपुर. उदयपुर शहर 8 से 10 मई तक खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर रहेगा. खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा सूरजपोल स्थित फतह स्कूल मैदान में तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर आने वाले भक्त का स्वागत वीआईपी अंदाज में किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि इस बार महोत्सव में कई नई व्यवस्थाएं की गई है ताकि सभी भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन सम्मान और सुविधा के साथ मिल सकें.
ट्रस्ट के पुनीत अग्रवाल और कृष्णकांत अग्रवाल ने बताया कि इस बार वीआईपी व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, ताकि कोई भी भक्त खुद को पीछे न समझे. हर भक्त को मंच से पहले ही हाथ धुलवाकर कलावा बांधने और तिलक लगाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही ज्योति दर्शन के दौरान उपड़ना ओढ़ाकर भक्तों का स्वागत किया जाएगा.
निशान यात्रा से होगा शुभारंभमहोत्सव की शुरुआत 8 मई को शाम 6 बजे निशान यात्रा से होगी, जो फतह स्कूल मैदान से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी. इस यात्रा में करीब 1100 श्याम प्रेमी शामिल होंगे. इस बार पहली बार बाबा श्याम का नगर भ्रमण भी शामिल किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए 1100 रुपये की भेंट राशि के साथ पंजीकरण अनिवार्य है, जिसकी बदले में प्रसाद का पैकेट दिया जाएगा.
महिलाएं चढ़ाएंगी भक्ति की मेहंदी9 मई को महोत्सव के दूसरे दिन मेहंदी की रस्म का आयोजन होगा, जिसमें महिलाएं बाबा श्याम के नाम की मेहंदी लगाएंगी. यह आयोजन भक्ति और परंपरा का संगम होगा, जिसमें सजीव भक्ति रस देखने को मिलेगा.
श्याम कीर्तन के साथ होगा समापन10 मई को शाम 7:15 बजे से भव्य श्याम कीर्तन का आयोजन होगा. इसमें श्रीधाम वृंदावन से नंदू भैया, गुरुग्राम से नरेश सैनी, नजफगढ़ से बंटू भैया सहित कई प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे. जयपुर से बुंदू भाई का म्यूजिकल ग्रुप विशेष प्रस्तुति देगा. छोटा खाटू धाम, नजफगढ़ से गुरु मां उषा बाई व गुरु उमानंद, पंडित पंकज शर्मा का सान्निध्य भी महोत्सव को दिव्यता प्रदान करेगा. इस आयोजन के माध्यम से शहर में तीन दिन श्याम नाम की भक्ति धारा बहेगी और हर भक्त को मिलेगा बाबा श्याम का आत्मिक सान्निध्य.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 17:30 IST
homerajasthan
उदयपुर में होगा खाटू श्याम महोत्सव, तीन दिन गूंजेगा बााब श्याम का नाम