खाटू श्यामजी लक्खी मेला 2025: उत्तर-पश्चिम रेलवे की विशेष ट्रेन सेवाएं

Last Updated:February 21, 2025, 08:27 IST
Khatu Shyam Ji Lakhi Mela: खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध फाल्गुन लक्शी मेला इस साल 28 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा. हर साल फाल्गुन मास में इस मेले का आयोजन होता है. इस मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु बाब…और पढ़ें
खाटू श्याम मेला के लिए रेलवे का स्पेशल प्लान.
हाइलाइट्स
खाटूश्यामजी मेला-2025 के लिए कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए.रेलवे 10 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर बढ़ाएगा कोच.28 फरवरी से 15 मार्च के बीच बढ़ाए जाएंगे डिब्बे.
सीकरः राजस्थान के सीकर जिले के खाटू कस्बे में लगने वाले खाटू श्यामजी के लक्खी मेले के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने भी तैयारी कर ली है. इस साल मेले के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ 10 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाए जाएंगे. ये कोच 28 फरवरी से 15 मार्च के बीच अस्थायी तौर पर बढ़ाए जा रहे हैं. इनमें 6 जोड़ी ट्रेनों में 5-5 साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं. वहीं, 4 जोड़ी ट्रेनों में 1-1 डिब्बे की बढ़ोतरी की जा रही है. ये सभी ट्रेनें हरियाणा, उत्तर-प्रदेश के नजदीकी हिस्सों को राजस्थान से जोड़ती हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे CPRO कै. शशि किरण ने जानकारी दी है.
खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध फाल्गुन लक्शी मेला इस साल 28 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा. हर साल फाल्गुन मास में इस मेले का आयोजन होता है. इस मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए आते हैं. फाल्गुन लक्खी मेले के दौरान खाटू श्याम जी के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, जागरण और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. श्रद्धालु श्याम कुंड में पवित्र स्नान करते हैं, जिसके बारे में ऐसी मान्यता है कि इसमें उपचार करने की शक्तियां हैं. मेले में एक भव्य जुलूस भी निकाला जाता है.
खाटू श्याम जी को हारे का सहारा भी कहा जाता है. क्योंकि मान्यता है कि वे अपने भक्तों की सभी परेशानियों को दूर करते हैं. मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु खाटू पहुंचते हैं और बाबा श्याम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. भक्तजन बाबा खाटू का ध्वज लेकर पैदल यात्रा करते हैं और मंदिर में इसे अर्पित करते हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा 1 से 16 मार्च के बीच रेवाड़ी और रींगस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. यह ट्रेन 16 ट्रिप करेगी, यानी कुल 16 बार रेवाड़ी और रींगस के बीच यात्रा होगी. इसके अलावा मदार और रोहतक के बीच विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की गई है, जो 25 फरवरी से 16 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से 20-20 ट्रिप करेगी.
First Published :
February 21, 2025, 08:27 IST
homerajasthan
खाटू श्यामजी जाना आसान, रेलवे ने बनाया ऐसा प्लान, हो आइए लक्खी मेला