Champions Trophy: मुझे लगा उस कैच के बारे में… रात भर सो नहीं पाए होंगे रोहित शर्मा, जिंदगी भर रहेगा मलाल

Last Updated:February 21, 2025, 08:23 IST
Rohit Sharma ने गुरुवार रात चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बांग्लादेश पर मिली छह विकेट की जीत के बाद शुभमन गिल के शतक, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी और खुद की खराब फील्डिंग पर दिल खोलकर बात की.
मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने ड्रॉप कैच पर भी बात की.
हाइलाइट्स
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश पर भारत की जीतमैच के बाद रोहित शर्मा ने ड्रॉप कैच पर की बातकहा- मैं अक्षर पटेल को डिनर पर ले जाऊंगा
नई दिल्ली: Champions Trophy 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत से आगाज किया है. शुभमन गिल (101*) के शतक और मोहम्मद शमी के पांच विकेट के बूते बांग्लादेश पर छह विकेट से जीत मिल गई. टीम इंडिया के ‘रनबांकुरों’ ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को 21 गेंद पहले चार विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया. मैच में रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 41 रन बनाए, लेकिन एक बेहद आसान सा कैच भी टपका दिया, जिसके चलते अक्षर पटेल हैट्रिक लेते-लेते चूक गए.
रोहित के कैच ड्रॉप करने से अक्षर हैट्रिक से कैसे चूके?
मैच के बाद पुरस्कार सम्मेलन के दौरान उन्होंने इस बारे में दिल खोलकर बात की. मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा से सवाल किया कि मैच के दौरान आपके काफी रिएक्शन देखने को मिले. हर्षा ने किसी और घटना का जिक्र किया, जिसके जवाब में रोहित ने जो कहा, वो मजेदार है.