Rajasthan
सीकर में सूडान स्टूडेंट्स के साथ मारपीट, जयपुर बोलकर ले आए खाटूश्याम

निजी बस चालकों ने सूडान के दो विदेशी यात्रियों के साथ मारपीट की है. उनके नाम जलालुद्दीन और सिद्दीकी बताए जा रहे हैं. ये दिल्ली से जयपुर आने के लिए दिल्ली के धौला कुआं बस स्टैंड से एक प्राइवेट बस में बैठे थे, उन्होंने बस के कंडक्टर और ड्राइवर से जयपुर जाने के लिए कहा, तो उन्होंने हां कर दिया और कहा कि यह बस जयपुर जाएगी.