KhatuShyam ji darbar unique devotee padayaatra prostration on sharp nail

Last Updated:March 05, 2025, 13:52 IST
एक अनोखा भक्त सोनू बाबा को रिझाने के साथ के लिए रींगस से खाटूश्याम जी तक नुकीली किलो पर लेटकर पदयात्रा कर रहा है. श्याम भक्त सोनू मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं. वे अकेले ही यह कठिन यात्रा कर रहे हैं.X
सोनू कुमार नुकीली किलो पर दंडवत यात्रा कर रहे
हाइलाइट्स
सोनू 17 किमी नुकीली कीलों पर लेटकर खाटूश्याम जी की यात्रा कर रहे हैं.सोनू मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं.बाबा श्याम के दर्शन के लिए सोनू की कठिन साधना.
सीकर:- विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का मेला परवान पर है. बाबा के दर्शन के देश-विदेश के भक्त आ रहे हैं. खाटूश्याम जी के लाखों भक्त रींगस से पदयात्रा कर मंदिर में पहुंचकर बाबा का दीदार कर रहे हैं. मेले में बाबा श्याम के अनेकों भक्त भी आ रहे हैं, जो अनोखी तरह से पदयात्रा कर रहे हैं. ऐसा ही एक अनोखा भक्त सोनू बाबा को रिझाने के साथ के लिए रींगस से खाटूश्याम जी तक नुकीली किलो पर लेटकर पदयात्रा कर रहा है. श्याम भक्त सोनू मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं. वे अकेले ही यह कठिन यात्रा कर रहे हैं.
17 किलोमीटर नुकीली किलो पर चलेंगे श्याम भक्त सोनू खाटूश्याम जी के फाल्गुन लक्खी मेले में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए आए हैं. वह रींगस से 17 किलोमीटर तक लोहे की नुकीली कीलो पर दंडवत यात्रा करते हुए खाटूश्याम जी पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि यह कठिन यात्रा वे खाटूश्याम जी के तोरण द्वार पर जाकर खत्म करेंगे. इसके बाद वे दर्शन लाइनों में लगाकर खाटू नरेश के दर्शन करेंगे और वापस घर जाएंगे. सोनू ने लोकल 18 को बताया कि 6 किलोग्राम नुकीली किलो को समतल लकड़ी पर लगाकर यह दंडवत यात्रा के लिए फट्टा तैयार किया है. इसमें करीबन 1800 किले हैं.
बिना मांगे सब दिया, इसलिए कर रहे यात्रा सोनू सात साल से खाटू श्याम जी जा रहे हैं. जब भी टाइम मिलता है, तो वे बाबा श्याम दर्शन करने जाते हैं. सोनू ने Local 18 को बताया कि बाबा को जब से मानने लगा हूं, तब से मेरी जिंदगी बदल गई है. खाटू नरेश ने मुझे बिना मांगे सब कुछ दिया है. इसलिए मैं बाबा को रिझाने के लिए यह नुकीली किलो पर दंडवत यात्रा कर रहा हूं.
आपको बता दें कि सोनू मध्यप्रदेश से अकेले आए हैं और अकेले ही यह नुकीली किलो की दंडवत यात्रा कर रहे हैं. एक दंडवत लगाने के बाद वे खुद उठते हैं और नुकीली किलो के फट्टे को आगे करके फिर इन पर लेटकर आगे बढ़ रहे हैं. बाबा श्याम की इस कठिन साधना को देखकर रींगस से खाटूश्याम जी तक पैदल यात्रा करने वाले श्याम भक्त भी दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 13:52 IST
homerajasthan
खाटूश्याम दरबार में श्रद्धा का अनोखा रूप; सोनू की 17 किलोमीटर की कील यात्रा!