KhatuShyam Ji Mela 2025: If you are planning to go to Khatushyam fair, then know these things first, you will not have to face any problem

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 08:45 IST
KhatuShyam Ji Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा. ऐसे में श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा भक्तों को आसानी से बाबा श्याम के दर्शन हो सके. इसके लिए व्यवस्थाए…और पढ़ेंX
बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार
विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा. ऐसे में श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा भक्तों को आसानी से बाबा श्याम के दर्शन हो सके. इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है. इस बार मेले में पिछली बार के मुकाबले कुछ अलग व्यवस्थाएं की जाएगी. अगर आप पदयात्रा कर बाबा श्याम के मेले में आने वाले हैं कुछ बातों का जरूर ध्यान रखे. जिससे आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
इस बार मेले में 8 फीट से अधिक ऊंचाई वाले निशान प्रतिबंधित रहेंगे. इससे अधिक ऊंचाई वाले निशान लेकर मेला परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा खाटू में 8 फीट से अधिक ऊंचाई वाले निशान बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मेले के दौरान श्याम निशान को चारण मेला मैदान में ही रखना होगा. इसके अलावा कांटो वाले गुलाब के फूल, छोटी कांच की बोतले, इतर की कांच की बोतले पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. खाटूश्याम जी मंदिर में कांच की बोतलों पर बैन लगा दी गई है.
डीजे भी बैन रहेगासीकर जिला केलक्टर के आदेश से बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले में रींगस रोड से ही डीजे बैन रहेगा. इसके अलावा साथ ही शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पदयात्रियों को कोई परेशानी न आए इसके लिए रींगस से खाटू तक कारपेट बिछाए जाएंगे. वहीं, मंदिर के अंदर 14 लाइन में लगकर दर्शन करने होंगे. VIP दर्शन सिस्टम पूरी तरह बंद रहेगा. जानकारी के अनुसार चार दर्शन लाइन कबूतर चौक से स्टार्ट होगी. दो लाइन गुवाड़ चौक से और 8 लाइन मैन एग्जिट वाली रहेगी. मेले में चारण खेत और लखदातार मैदान से होते हुए मंदिर में भक्त पहुंचेंगे. वहीं, भक्तों के लिए हल्की खुशबू दार पानी से भक्तों पर फव्वारे से छिड़काव किया जाएगा.
.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 08:45 IST
homedharm
अगर खाटू श्याम मेले में जाने का बना रहे प्लान तो पहले जान लें ये बातें