Entertainment
tiger 3 box office collection sunday day 29 prediction salman khan mov | Tiger 3 Box Office: संडे को ‘टाइगर 3’ ने मचाई तबाही, 29वें दिन कलेक्शन हुआ प्रचंड

मुंबईPublished: Dec 10, 2023 01:52:23 pm
Tiger 3 Box Office Collection Day 29 Prediction: ‘टाइगर 3′ ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म हर दिन महाकाय कलेक्शन कर रही है।
‘टाइगर 3’ ने संडे को 29वें दिन किया जबरदस्त कलेक्शन
Box Office Collection: संडे को सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 29 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एनिमन ने बवाल काटा हुआ है। पर फिर भी टाइगर 3 फिल्म एनिमल (Animal) के सामने जबरदस्त टक्कर दे रही है। टाइगर 3 (Tiger 3) ने अपनी लागत पूरी कर ली है। अब फिल्म बस अपना प्रोफिट कमा रही है। ऐसे में Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं। संडे को ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ब्लास्ट करेगी।