World
khawaja asif gives controversial statement about women mps | पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की फिसली जुबान, महिला सांसदों के लिए कह दी अपमानजनक बात

जयपुरPublished: Jul 27, 2023 12:08:57 pm
Khawaja Asif’s Controversial Statement: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की जुबान हाल ही में फिसला गई और वह कुछ ऐसा बोल गए जिसके लिए अब उनकी खिंचाई हो रही है।
Khawaja Asif’s controversial statement
पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (Khwaja Muhammad Asif) अक्सर ही अपनी जुबान की वजह से चर्चा में रहते है। आसिफ अक्सर ही बयानबाजी में लगे रहते है और कई बार कुछ ऐसा भी बोल जाते है जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए। हाल ही में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जब पाकिस्तान की संसद में आसिफ की जुबान फिसल गई। आसिफ ने संसद में महिला सांसदों के खिलाफ अपमानजनक बातें कही।