Khemraj Choudhary Committee#Karamchari Mahasangh – खेमराज चौधरी समिति का कार्यकाल बढ़ाने का कर्मचारी महासंघ ने किया विरोध
सेवानिवृत्त आईएएस खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति का कार्यकाल तीन माह बढ़ाए जाने का अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने विरोध किया है।
जयपुर। सेवानिवृत्त आईएएस खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति का कार्यकाल तीन माह बढ़ाए जाने का अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने विरोध किया है। महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेमराज चौधरी की समिति का कार्यकाल भी सामंत कमेटी की तर्ज पर बढ़ाया जा रहा है। जो कर्मचारियों के साथ धोखा है । राठौड़ ने कहा कि इससे कर्मचारियों का समितियों पर से विश्वास उठता जा रहा है। राठौड़ ने चौधरी समिति की रिपोर्ट को शीघ्र प्रकाशित करने की मुख्यमंत्री से मांग की है।
एलपीजी वॉटलिग प्लान्ट के आस-पास आतिशबाजी निषेध
जयपुर. जिला अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि दीपावली पर्व पर अति ज्वलनशील एलपीजी के आई ओ सी एल वॉटलिंग प्लान्ट सीतापुरा और वीपीसीएल के वॉटलिंग वीकेआई रोड नम्बर 14 पर आपदा व्यवस्था के तहत 500 मीटर रेडियस जोन पर विशेष सतर्कता बरतने और इस क्षेत्र से अतिषबाजी पर निषेधता लगाई गई है।