Khesari Lal Yadav Holi Songs: वो 5 भोजपुरी गाने, जो दोगुना कर देंगे होली का मजा, झूमने पर मजबूर हो जाएंगे आप

Last Updated:March 14, 2025, 07:01 IST
Khesari Lal Yadav Holi 2025 Song: होली का त्योहार भोजुपरी गानों के बिना फीका है. हम आपको खेसारी लाल यादव के कुछ गानों के नाम बताते हैं, जो रंगों के त्योहार का मजा दोगुना कर देंगे. होली के मौके पर आप दोस्तों के …और पढ़ें
खेसारी लाल यादव के टॉप 5
होली सॉन्ग्स.
हाइलाइट्स
खेसारी लाल यादव के गाने होली का मजा दोगुना करेंगे.’रोप ला ऐ भौजी’ और ‘खाली उहे रंगेला’ होली के बेस्ट गाने हैं.’मुंहे लागल बा’ और ‘होली के कबूतर’ गाने भी परफेक्ट हैं.
नई दिल्ली. हर साल लोग होली का इंतजार बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह लोगों के पसंदीदा त्योहारों में से एक है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं और साथ ही नाचना-गाना भी करते हैं. लेकिन भोजपुरी गानों के बिना होली का त्योहार अधूरा है. आज हम आपको खेसारी लाल यादव के 5 ऐसे भोजपुरी के गानों की लिस्ट बताते हैं, जिनसे होली का मजा दोगुना हो जाएगा. आप आज ही अपनी प्ले लिस्ट में इन गानों एड कर लीजिए.
रोप ला ऐ भौजीहोली के त्योहार के लिए यह बेस्ट भोजपुरी सॉन्ग है. इसे खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज से सजाया है. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. यह गाना आपको झूमने पर मजूबर कर देगा. ‘रोप ला ऐ भौजी’ होली के लिए बेस्ट सॉन्ग है. इसे अपनी प्लेलिस्ट में एड कर सकते हैं.
खाली उहे रंगेलारंगों के त्योहार के लिए यह बेस्ट गाना हो सकता है. ‘खाली उहे रंगेला’ गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इसे अभिषेक भोजपुरिया ने लिखा और कंपोज किया है. इस गाने को अब तक 62 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह होली के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
बंगला में उड़ेला अबीर यह गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का है. ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ को खेसारी ने राज नंदनी के साथ मिलकर गाया है. होली फेस्टिवल पर मौज-मस्ती के लिए यह गाना परफेक्ट है. इस गाने पर आप अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
मुंहे लागल बा खेसारी लाल का ‘मुंहे लागल बा’ बेस्ट होली सॉन्ग्स में से एक है. इसे खेसारी लाल यादव और राधा रावत ने मिलकर गाया है. म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है और लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं. ‘मुंहे लागल बा’ सॉन्ग को 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह होली के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक हो सकता है.
होली के कबूतर यह होली पर बने पॉपुलर भोजुपरी गानों में से एक है. इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज से सजाया है. ‘होली के कबूतर’ सॉन्ग को छोटू रावत ने म्यूजिक दिया है. यह गाना होली के मजे को दोगुना कर देगा. इस गाने के साथ आप रंगों के त्योहार को एंजॉय कर सकते हैं.
First Published :
March 14, 2025, 07:01 IST
homeentertainment
वो 5 भोजपुरी गाने, जो दोगुना कर देंगे होली का मजा, झूमने पर मजबूर हो जाएंगे आप