खेसारी लाल यादव छठी माई से मांग रहे जीत का वरदान, नए छठ गीत पर तेजस्वी के लिए की प्रार्थना, हुआ ट्रेंड

भोजुपरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने सारण के छपल विधानसभा सीट से 18 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल किया है. आरजेडी से टिकट मिलने पर खेसारी खुश हैं. उन्होंने टिकट देने पार तेजस्वी प्रसाद का आभार जताया. साथ ही एक छठ गीत लेकर आए हैं, जिसमें वह अपनी और पार्टी के जीत की कामना कर रहे हैं. इस छठ गीत का नाम ‘जितादी छठी माई’ है. चार दिन पहले आए इस गाने को 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना म्यूजिक लिस्टर में 12वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को खुद खेसारी ने गाया है. उनके साथ हेमा कश्यप परफॉर्म कर रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
खेसारी लाल यादव छठी माई से मांग रहे जीत का वरदान, ‘जीतादी छठी माई’ हुआ ट्रेंड