Khinvsar By-election 2024 Local issues dominate Khinvsar assembly elections know who is strong in the ground report

नागौर:- खींवसर उपचुनाव पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां कांग्रेस ने रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी डॉ. रतन चौधरी को टिकट दिया गया है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर रेवंतराम डांगा पर दाव खेला है. लेकिन इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा नागौर में क्षेत्रीय पार्टी आरएलपी भी सक्रिय है. पिछले कई बार से आरएलपी पार्टी यहां से जीत रही है. लेकिन इस बार आरएलपी, कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर है.
जनता के बीच ये हैं असल मुद्दे खींवसर में होने वाले उपचुनाव को लेकर जब जनता के बीच हमने विकास की बात की, तो लोगों ने कहा कि खींवसर में अभी तक सड़क, स्कूल और पानी जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं है. खींवसर विधानसभा क्षेत्र के मानपुर गांव के निवासी जीवन राम ने बताया कि हमारे गांव में पानी की हमेशा समस्या रही है. शिक्षा के क्षेत्र में आज भी आसपास के गांवों में कोई बड़ा सरकारी स्कूल नहीं है.
स्थानीय मुद्दे हावी खींवसर विधानसभा क्षेत्र के निवासी पदमाराम ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर इस बार राष्ट्रीय व राज्य मुद्दों पर जनता प्रभावित नहीं हो रही है. खींवसर उपचुनाव में मतदाता स्थानीय मुद्दों को लेकर सभी प्रत्याशियों से बात कर रही है. मुख्य रूप से यहां पर विकास एक बड़ा मुद्दा है. 2008 से लगातार यहां पर आरएलपी चुनाव जीत रही है, लेकिन अभी तक अधिकांश गांव में पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘पापा ने डांटा तो घर से भाग गया’…12 साल का नाबालिक बिहार से पहुंचा राजस्थान, रेलवे पुलिस को बताया माजरा
त्रिकोणीय मुकाबले में सीट 13 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आरएलपी के बीच सीधी टक्कर है. स्थानीय मुद्दों और ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस चुनावी प्रचार में आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी खींवसर विधानसभा के गांव में लोगों के बीच जा रहे हैं और जनसंपर्क के दौरान उनके साथ अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले अधिक भीड़ देखी जा रही है.
Tags: Ground Report, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 16:09 IST