Khinvsar By-election 2024: राजस्थान उपचुनाव में इस सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला, उम्मीदवारों को लेकर जनता ने कही ये बात
नागौर:- राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं. इसमें राजस्थान में सात विधानसभा सीटों में से लगभग तीन से चार विधानसभा सीट ऐसी है, जिनपर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, इनमें सबसे हॉट सीट बनी नागौर की खींवसर विधानसभा सीट है, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.
इस सीट पर भाजपा ने रेवंतराम डांगा को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने डॉ. रतन चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन इन दोनों के बीच राजस्थान की क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है और इस सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
कांग्रेस प्रत्याशी से खास बातचीतखींवसर उपचुनाव को लेकर लोकल 18 ने खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने आरएलपी को बीजेपी की B टीम बताया है. रतन चौधरी ने आरएलपी पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार कई बार से जीत के बावजूद भी खींवसर विधानसभा सीट में आज तक कोई विकास नहीं हुआ है. यहां विधानसभा सीट आज भी शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा के नाम पर जीरो है.
शिक्षा और बेरोजगारी यहां पर मुख्य जब हमारी टीम ने ग्राउंड पर जाकर खींवसर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की परेशानियां जानी, तो प्रमुख रूप से यहां पर बेरोजगारी और शिक्षा बड़ा मुद्दा बताया गया. यहां आज भी ऐसे अनेकों गांव हैं, जहां पर शिक्षा का अभाव है. लोगों का कहना है कि यहां के युवा को अच्छी शिक्षा नहीं मिलने के कारण बेरोजगार घूम रहे हैं. वह नशा और अवैध गतिविधियों की ओर अधिक जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- RJS Result 2024: जब भी हारती हौसला, मम्मी-पापा को कर लेती फोन…झुंझुनूं की बेटी दूसरे प्रयास में बनी जज, बताई सफलता की कहानी
बेनीवाल को अपने ही चेले से मिली चुनौतीखींवसर की सीट पर सांसद हनुमान बेनीवाल के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. भाजपा और कांग्रेस बेनीवाल को उन्हीं के मैदान में पटकनी दे सकते हैं. नवंबर माह में हुए विधानसभा चुनाव में बेनीवाल को अपने ही चेले रेवंतराम डांगा से कड़ा मुकाबला झेलना पड़ा था. तब भाजपा के डांगा से बेनीवाल मात्र 2 हजार 59 मतों के अंतर से ही जीत पाए थे. अब फिर विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी और रेवंतराम डांगा के बीच सीधी टक्कर है. ऐसे में अब बेनीवाल की प्रतिष्ठा दाव पर है. ऐसे में आरएलपी और बीजेपी की टक्कर में कांग्रेस को फायदा मिल सकता है.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 21:44 IST