Entertainment
Khushi Kapoor revealed Boney Kapoor reaction on debut in the archies | खुशी कपूर ने पिता बोनी कपूर से जुड़ा किया खुलासा, बेटी के डेब्यू पर हुआ था ऐसा हाल

Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण 8 के एपिसोड में जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ पहुंचीं थीं। जहां सवाल जवाब के बीच उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 का हर हफ्ते नया एपिसोड आता है जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं। कई सेलेब्स ने शो में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले हैं । वहीं शो के नए एपिसोड में जाह्रवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ आई थीं। शो में जाह्नवी और खुशी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले हैं। इस दौरान खुशी ने शो में अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज से जुड़े राज खोले।
बेटी के डेब्यू पर रोए बोनी कपूर
खुशी कपूर ने शो में बताया कि उनकी फिल्म द आर्चीज का उनके पिता बोनी पर इमोशनल प्रभाव पड़ा था। खुशी ने बताया कि वह थोड़ा इमोशनल हो गए थे। खुशी की बात सुनकर जाह्नवी ने खुलासा किया कि उनके पिता फिल्म देखने के बाद तीन दिन तक रोए थे। जाह्नवी ने कहा- थोड़ा…. मुझे लगता है वो तीन दिन तक रोए थे। वो चुप ही नहीं हो रहे थे।
खुशी को किए मैसेज
खुशी कपूर ने उसके बाद बताया कि उनके पिता उन्हें रेंडम मैसेज कर रहे थे जो की बहुत क्यूट और स्वीट था। उन्होंने मैसेज किया- ‘तुमने बहुत अच्छा किया बेटा’।
यह भी पढ़ें