Rajasthan
Khushi-Khushi went to sister and brother-in-law, but the dead body came back | Rajasthan News: खुशी-खुशी बहन और बहनोई से मिलने गया था, लेकिन वापस आया शव, जानकर हर कोई हैरान
जयपुरPublished: May 18, 2023 06:10:04 pm
Rajasthan News: खुशी-खुशी बहन और बहनोई से मिलने गया था, लेकिन वापस आया शव, जानकर हर कोई हैरान
Rajasthan News: कोतवाली थाना क्षेत्र के चक महुड़ी डीमिया फला गांव में आवेश में आकर पिता की हत्या करने वाले आरोपित बेटे को आखिरकार पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नौ मई 2023 को चक महुड़ी डीमिया फला निवासी शिवा मनात की उसके ही बेटे सुनील ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपित मौके पर से फरार हो गया था। पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे की रिपोर्ट पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी बेटे चकमहुड़ी डीमियाफला निवासी सुनिल पुत्र शिवा मनात को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में कांस्टेबल मो. सलीम, अभिषेक व हजारीलाल शामिल थे।