Kidnapper Rajendra Mirdha’s Informer Hanuman Sharma Waiting For reward For 28 Years | पुलिस को जानकारी देने वाला 28 साल से कर रहा इनाम का इंतजार
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 11:04:13 am
प्रदेश के बहुचर्चित राजेंद्र मिर्धा अपहरण के मुखबिर हनुमान शर्मा (दूधवाला) को अब तक इनाम की दरकार है। जबकि, इनाम की घोषणा हुए 28 वर्ष बीत चुके हैं। इस दौरान कई सरकारें आईं और चली गईं। लेकिन, अब तक मुखबिरी के बदले मिलने वाली भूमि नहीं मिल पाई।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर. प्रदेश के बहुचर्चित राजेंद्र मिर्धा अपहरण के मुखबिर हनुमान शर्मा (दूधवाला) को अब तक इनाम की दरकार है। जबकि, इनाम की घोषणा हुए 28 वर्ष बीत चुके हैं। इस दौरान कई सरकारें आईं और चली गईं। लेकिन, अब तक मुखबिरी के बदले मिलने वाली भूमि नहीं मिल पाई। इस जमीन के लिए हनुमान शर्मा जेडीए में कई चक्कर लगा चुके हैं। कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर अधिकारियों को अपनी पीड़ा बता चुके हैं। अब स्थिति यह है कि जेडीए में अधिकारी भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकियों की सूचना देने का सरकार ने ये कैसा इनाम दिया है। आवंटित भूमि को लेने के लिए जवानी से बुढ़ापा आ गया।