तीन युवकों का किडनैप, जयपुर पुलिस ने छुड़ाया- दो किडनेपर का पकड़ा, VIDEO:लाठी-डंडे से बदमाशों ने की मारपीट, कार में डालकर उठा ले गए

निराला समाज टीम जयपुर।

जयपुर में देर रात बदमाशों ने तीन युवकों के साथ मारपीट करने के बाद किडनैप की घटना घटित हुई। शोर सुनकर घरों से बाहर निकले लोगों ने पुलिस की सूचना दी। इसके बाद रामनगरिया थाना पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने किडनैप हुए तीनों युवकों को छुड़वाकर दो बदमाशों को पकड़ लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
DCP (ईस्ट) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया- किडनैपिंग की वारदात रामनगरिया इलाके की है। रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। लोटस विला के मेन गेट के पास से हथियारबंद बदमाशों ने तीन युवकों का किडनैप किया है। कार सवार बदमाशों ने लाठी-डंडे से तीनों युवकों से जमकर मारपीट भी की। पिस्तौल के दम पर बदमाशों ने उन्हें अपनी कार में पलट फरार हो गए। इसके बाद रामनगरिया थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची।

सबसे पहले एक युवक को जबरदस्ती कार में बैठाया।
CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत
पुलिस टीम ने आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज में किडनैपर्स की करतूत कैद मिली। कार सवार बदमाशों ने ने पहले तीनों युवकों की कार पर लाठी-डंडे से हमलाकर रुकवाया। फिर जबरन उठा ले गए। किडनैप हुए युवकों की पहचान तरुण, हर्ष और हिमांशु के रुप में हुई। किडनैप तीनों युवक प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट है।
पिस्तौल दिखाकर कार में बैठाया
पुलिस जांच में सामने आया है कि रात करीब 10:45 बजे अलटिका कार में बैठकर तरुण, हर्ष, हिमांशु और यश जगतपुरा की ओर जा रहे थे। करीब 15 मिनट बाद ही उनकी कार के आगे बदमाशों ने कार लगाकर रोक लिया। दो कारों में आए 7-8 बदमाश लाठी-डंडों से लैस थे। स्विफ्ट और अमेज कार में आए बदमाशों के नीचे उतरते ही यश भाग निकला। बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर तरुण, हर्ष और हिमांशु से मारपीट कर कार में डालकर किडनैप कर लिया। किडनैप युवकों की अलटिका कार को डी-मार्ट के पास तोड़फोड़ कर छोड़कर चले गए।
5-5 लाख रुपए की मांगी फिरौती
किडनैप कर तीनों युवकों को बदमाश चाकसू के नेनवा गांव में ले गए। सुनसान जगह पर कार से बाहर निकालकर बदमाशों ने किडनैप तीनों युवकों से मारपीट की। तीनों को अपने-अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से कॉल कर 5-5 लाख रुपए की फिरौती मंगवाने का दबाव बनाया। किडनैपिंग की सूचना पर तलाश में जुटी पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर नेनवा चाकसू पहुंच गई। पुलिस को देखकर किडनैपर्स भागे। पुलिस ने पीछा कर दो किडनैपर्स रिषभ चौधरी और विक्रम सिंह को पकड़ लिया। पुलिस ने किडनैप तीनों युवकों को आरोपियों के चुंगल से छुड़वा लिया। पुलिस ने किडनैपर्स की दोनों कारों को जब्त कर लिया है।