Kim Jong Un issues secret order as suicide cases go up in North Korea | नॉर्थ कोरिया में बढ़ रहे हैं सुसाइड के मामले, हालात में सुधार के लिए किम जोंग उन ने जारी किया सीक्रेट ऑर्डर
जयपुरPublished: Jun 13, 2023 04:17:22 pm
Suicide Cases Increase In North Korea: नॉर्थ कोरिया में पिछले कुछ समय से सुसाइड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस वजह से देश के तानाशाह किम जोंग उन भी चिंतित हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए किम ने एक सीक्रेट ऑर्डर जारी किया है।
Suicide cases go up in North Korea
सुसाइड, यानी कि आत्महत्या। जब कोई इंसान खुद की ही जान ले लेता है, उसे सुसाइड कहते हैं। सुसाइड के कई कारण हो सकते हैं। दुनियाभर में सुसाइड के कई मामले देखने को मिलते हैं। अक्सर ही कहीं न कहीं सुसाइड के मामले देखने को मिलते रहते हैं। एशिया (Asia) के देश नॉर्थ कोरिया (North Korea) की बात करें, तो पिछले कुछ समय में नॉर्थ कोरिया में सुसाइड के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया में सुसाइड के मामलों में पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 40% इजाफा देखने को मिला है।