किम जोंग उन का शक्ति प्रदर्शन! नॉर्थ कोरिया में दिखी खतरनाक Hwasong-20 मिसाइल, रूस-चीन के नेताओं की मौजूदगी में परेड

Last Updated:October 11, 2025, 22:14 IST
North Korea Military Parade: प्योंगयांग में शुक्रवार रात भारी बारिश के बीच नॉर्थ कोरिया ने अपनी सैन्य ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया. इस महा-शक्ति प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया. किम जोंग उन की अगुवाई में आयोजित इस विशाल मिलिट्री परेड में देश के सबसे घातक हथियारों में से एक Hwasong-20 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) पहली बार दिखाई गई. (सभी फोटो AP)
उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक यह मिसाइल देश की “अब तक की सबसे शक्तिशाली परमाणु रणनीतिक हथियार प्रणाली” है. इसे कार्बन फाइबर से बने नए ठोस ईंधन इंजन से लैस किया गया है, जो पुराने मॉडल्स की तुलना में ज्यादा ताकतवर और तेजी से लॉन्च होने योग्य है.
इस ऐतिहासिक परेड में चीन, रूस और वियतनाम के शीर्ष नेताओं ने भी शिरकत की. मंच पर किम के दाईं ओर चीनी प्रीमियर ली कियांग, बाईं ओर वियतनामी नेता तो लाम और उनके पास रूसी उप-प्रधान सुरक्षा परिषद प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव खड़े नजर आए.
अपने भाषण में किम जोंग उन ने कहा कि उनकी सेना को “हर खतरे को मिटाने वाली अजेय ताकत” बनना चाहिए. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर अमेरिका या दक्षिण कोरिया का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ था… नॉर्थ कोरिया अब खुद को वैश्विक महाशक्ति के रूप में पेश कर रहा है.
राज्य टीवी के वीडियो में तीन Hwasong-20 मिसाइलें विशाल 11-एक्सल ट्रक लॉन्चरों पर सवार दिखीं. बारिश से भीगी सड़कों पर हजारों सैनिकों ने परेड की और भीड़ ने झंडे लहराते हुए ‘विजयी नॉर्थ कोरिया’ के नारे लगाए.
किम ने उन हजारों उत्तर कोरियाई सैनिकों की तारीफ की जो रूस के साथ यूक्रेन के खिलाफ जंग में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वे “अंतरराष्ट्रीय न्याय और सच्ची शांति के लिए लड़ रहे हैं.” सैनिकों ने परेड में रूस और नॉर्थ कोरिया के झंडों के साथ मार्च किया.
किम जोंग उन हाल के महीनों में चीन और रूस के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बीजिंग में शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के साथ भी मंच साझा किया था. विश्लेषकों का मानना है कि किम अब खुद को अमेरिका-विरोधी ‘नए ध्रुव’ के नेता के रूप में स्थापित करना चाहते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि Hwasong-20 मिसाइल मल्टी-वारहेड सिस्टम के लिए डिजाइन की गई हो सकती है, जिससे मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेदना आसान होगा. इससे नॉर्थ कोरिया की न्यूक्लियर डिटरेंस स्ट्रैटेजी और अधिक खतरनाक हो सकती है.
First Published :
October 11, 2025, 22:13 IST
homeworld
किम जोंग उन का शक्ति प्रदर्शन! परेड में दिखी खौफ पैदा करने वाली Hwasong-20