इन बर्तनों में खाना खाते थे राजा-महाराजा, आज भी चमचमाते हैं दो सौ साल पुराने बर्तन, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग
भारत की संस्कृति काफी प्राचीन है. पहले के समय में लोग पीतल के बर्तनों में खाया करते थे. आज के समय में आपको प्लास्टिक के प्लेट्स मिल जायेंगे. इन प्लेटों में खाना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है. माइक्रोप्लास्टिक के कण लोगों के पेट में जाकर जमा हो जाते हैं. इसके अलावा ज्यादातर घरों में आज स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल होता है. लेकिन पहले के लोग पीतल के बर्तनों में खाना खाते थे.
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने पास मौजूद दो से ढाई सौ साल पुराने बर्तनों का कलेक्शन दिखाया. शख्स का दावा है कि इन बर्तनों में राजा-महाराजा खाना खाया करते थे. हर प्लेट, कटोरी से लेकर गिलास तक पीतल के होते थे. इसके अलावा लोटा, मटका सबकुछ पीतल का ही हुआ करता था. शख्स ने बताया कि पहले के समय में लोग ना सिर्फ खाने के लिए, बल्कि कपड़ों को स्टोर करने के लिए अलमारी भी पीतल के ही बनवाते थे.
चमचमाते दिखे बर्तनशख्स ने बड़े ध्यान से इन बर्तनों को सहेज कर रखा है. इतने साल बाद भी शख्स के पास रखे बर्तन चमचमा रहे थे. उसने बताया कि इन बर्तनों की खास देखभाल करनी पड़ती है. वो इन्हें हर दिन साफ़ करता है. धूल-मिट्टी को पोंछता है. शख्स ने एक छोटा सा लोटा दिखाया. ये आज के समय के लोटों से काफी अलग था. बर्तन ना सिर्फ देखने में सुन्दर होते थे बल्कि इनका वजन भी काफी होता था. आज की डेट में ये काफी महंगे बिकेंगे.