Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office collection Salman Khan Pooja Hegde film earned 15.81 crore opening day not break previous released films on eid | ईद पर नहीं चला सलमान खान का जादू, ओपनिंग डे पर फुस्स हुई KKBKKJ, ‘भाई’ के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
मुंबईPublished: Apr 22, 2023 04:18:20 pm
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Opening Day Collection : पिछले 12 साल से ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्में रिलीज हो रही हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म किसी का भाई किसी की जान शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन ईद पर रिलीज सलमान की सभी फिल्मों के मुकाबले KKBKKJ सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म रही है।
बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ईद के मौके पर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबी स्टारकास्ट वाली फैमिली बेस्ड इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थी वैसा होते दिख नहीं रहा है। करने वाले सलमान खान इस बार चूक गए हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले दिन के आकड़े सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म को ओपनिंग डे पर ग्रैंड ओपनिंग नहीं मिली है। आलम ये रहा कि 12 सालों के इतिहास में ईद पर रिलीज सभी फिल्मों के मुकाबले KKBKKJ सलमान के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।