Entertainment
Kiss Day 2023: These Bollywood films are full of kissing scenes | Kiss Day 2023: बॉलीवुड की इन फिल्मों में है किसिंग सीन की भरमार, कई मिनटों तक अटकी रही थीं दर्शकों की सांसे
Published: Feb 13, 2023 12:21:34 pm
Kiss Day 2023: बॉलीवुड की कई फिल्में उसमें फिल्मांए गए किसिंग सीन्स की वजह से काफी चर्चा में रही है। आज के समय में किसिंग और इंटिमेट सीन बॉलीवुड फिल्मों का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में एक से बढ़कर एक किसिंग सीन आपको देखने को मिल जायेंगे। किस डे के खास मौके पर आज हम आपके लिए बॉलीवुड की टॉप फिल्में लेकर आए हैं जिसके किसिंग सीन्स ने दर्शकों को होश उड़ा दिए थे।
Kiss Day 2023: These Bollywood films are full of kissing scenes
Kiss Day 2023: फरवरी का महीना प्यार का महीना कहा जाता है। इस महीने में 14 फरवरी को वैलेंनटाइन डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन डे को एक ही दिन रह गया है और इससे एक दिन पहले किस डे होता है। कपल इस दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक-दूसरे को किस करते हैं। आज के वक्त में किस करना प्यार के इजहार का एक तरीका है, लेकिन एक वक्त था जब किस करने के अलग मायने थे। छोटे पर्दे पर नॉर्मेलाइज हो चुके किसिंग सीन्स की कहानी काफी लंबी है। ऐसे में कुछ सेलेब्स ने जब स्क्रीन पर खुलकर रोमांस किया तो लोगों की सांसे ही रुक गईं। ऐसे में आज हम बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे ही किसिंग सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया था।