Kites worth 15 crores will fly today, all records of sales were broken, kite flying of Jaipur is also famous in foreign countries | आज उड़ेंगी 15 करोड़ की पतंगे, बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूटे, जयपुर की पतंगबाजी विदेशों में भी मशहूर
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 10:45:22 am
जयपुर में संक्रांति पर होने होने वाली पतंगबाजी देश ही नहीं विदेशों में भी खासी लोकप्रीय है। इस साल संक्रांति पर जयपुर में करीब 15 करोड़ रुपए का पतंग डोर का कारोबार का अनुमान है।

जयपुर में संक्रांति पर होने होने वाली पतंगबाजी देश ही नहीं विदेशों में भी खासी लोकप्रीय है। इस साल संक्रांति पर जयपुर में करीब 15 करोड़ रुपए का पतंग डोर का कारोबार का अनुमान है। पूरे राजस्थान की बात करें तो, करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार होगा। इसमें से जयपुर में ही 15 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। जयपुर में दो से तीन हजार कारीगर पतंग बनाने के कारोबार से जुड़े हैं। जयपुर पतंग उद्योग के अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि पतंग व्यापारी लंबे समय से ऐसे लघु उद्योग का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है। पतंग बनाने में ज्यादातर अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं शामिल हैं। फिर भी बरेली से आने वाली पतंग डोर का कारोबार ज्यादा है। इस बार कच्चा माल महंगा होने से पतंग डोर की कीमतों में 35 से 40 फीसदी की तेजी आई है। ये पतंगें 7 रुपए से लेकर 50 रुपए तक बिक रही है। मांझे का एक चरखा 400 रुपए से लेकर 4000 रुपए में बिक रहा है। इस बार पतंगों की अच्छी बिक्री हो रही है।