KKR vs SRH में फाइनल में पहुंचने की जंग, यहां फ्री में उठाएं मैच का लुत्फ, जानें कब शुरू होगा मुकाबला
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स और पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद क्वालीफायर 1 में आमने सामने हैं. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और चांस मिलेगा. उसे क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा. क्वालीफयर 2 की विजेता फाइनल में क्वालीफार वन की विजेता टीम से भिड़ेगी. केकेआर लीग स्टेज में 20 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंची है वहीं हैदराबाद ने 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए कोलकाता से भिड़ंत तय की है. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
केकेआर (KKR) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में आईपीएल के इस सीजन अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब केकेआर ने टेबल टॉप करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई हो. उसने 14 में से 9 मैच जीते. तीन में उसे हार मिली. यह टीम 2012 और 2014 में दो बार खिताब जीत चुकी है. तब टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे. दूसरी ओर पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल में पहली बार हैदराबाद (SRH) की कमान संभाल रहे हैं. हैदराबाद ने 14 में से 8 मैच जीते. यह टीम 2016 में चैंपियन बन चुकी है.
केकेआर बनाम एसआरएच क्वालीफायर 1 मैच कब खेला जाएगा?
केकेआर बनाम एसआरएच क्वालीफायर 1 मैच मंगलवार (21 मई) को खेला जाएगा
.
कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालीफायर 1 मैच कहां खेला जाएगा
?
कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालीफायर 1 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालीफायर 1 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालीफायर 1 मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले शाम 7:00 बजे होगा.
कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालीफायर 1 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालीफायर 1 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनलों पर होगा.
कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालीफायर 1 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालीफायर 1 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 23:12 IST