KKR vs SRH: सुहाना ख़ान का उछलना तो समझ में आता है पर अबराम को देखो, काव्या मारन के भी उड़े होश, रिएक्शन वायरल

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders) के बीच क्वालीफायर 1 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. केकेआर ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को शुरुआत में ही पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खराब शुरुआत रही. उन्होंने 6 ओवर के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद काव्या मारन का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. फैंस ने इसपर मजेदार मीम्स भी शेयर किए. शाहरुख खान के बेटे अबरान खान भी इस दौरान अपनी टीम केकेआर के लिए खुश नजर आए.
जब हैदराबाद की शुरुआत खराब रही तो काव्या मारन नाराज दिखाई दीं. अक्सर होता है कि जब काव्या की टीम शानदार परफॉर्म करती है तो उनका चेहरा हंसता खिलता रहता है. लेकिन टीम की खराब हालत में काव्या परेशान दिखाई देती हैं. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनपर मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
Shah Rukh Khan, Suhana Khan, Abram Khan & Pooja Dadlani celebrating after 2 back to back wickets #ShahRukhKhan #KKRvsSRHpic.twitter.com/BVX8JqQ41x
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) May 21, 2024