Entertainment
2023 की वो 10 एक्सक्लूसिव फिल्में, जो चुपचाप OTT पर हुईं रिलीज, दमदार है कहानी, एक को भी अधूरा नहीं छोड़ सकेंगे आप

02
चोर निकल के भागाः यामी गौतम, सनी कौशल, शरद केलकर स्टारर इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी में एक फ्लाइट अटेंडेंट और उसका लवर अपने पुराने कर्ज को चुकाने के उद्देश्य से उड़ान के दौरान हीरे चुराने की साजिश रचता है. हालांकि, उनकी योजना 40,000 फीट पर सफल नहीं हो पाती है, जिससे बंधक की स्थिति पैदा हो जाती है.