Sports

KL राहुल की संपत्ति: कमाई, ब्रांड्स, घर और लग्जरी कारें | KL Rahul net worth | KL Rahul car collection | KL Rahul BCCI salary

KL Rahul net worth: मैंगलोर में एक प्रोफेसर साहब थे- डॉ. के.एन. लोकेश. वे सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे. जब उनके घर बेटे का जन्म हुआ, तो उन्होंने सोचा कि मैं अपने बेटे का नाम वही रखूंगा, जो सुनील गावस्कर के बेटे का है. प्रोफेसर साहब को लगा कि गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है. बस, इसी गलतफहमी में उन्होंने अपने बेटे का नाम राहुल रख दिया. बाद में उन्हें पता चला कि गावस्कर के बेटे का नाम तो रोहन है. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. लड़के का नाम केएल राहुल पड़ चुका था.

यह कहानी उस लड़के की है, जिसे कभी उसके पिता इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन आज वो अपने दम पर “करोड़ों का ब्रांड” बन चुका है. आज केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा है. केएल राहुल की यह कहानी सिर्फ छक्कों और चौकों की नहीं है, बल्कि यह कहानी है मैंगलोर की गलियों से निकलकर लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) तक के सफर की.

क्या आप जानते हैं केएल राहुल की नेटवर्थ कितनी है और वे कहां-कहां से कितनी कमाई करते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं. केएल राहुल की कहानी इसलिए, क्योंकि कल ही खबर आई है कि वे साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली भारत की 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम के कप्तान होंगे. चोटिल शुभमन गिल की अनउपस्थिति में कप्तानी का दारोमदार राहुल को सौंपा गया है.

पढ़ाई का बोझ और क्रिकेट का नशा

राहुल का बचपन आम भारतीय बच्चों जैसा नहीं था, जहां सिर्फ़ क्रिकेट ही सब कुछ हो. उनके पिता प्रोफेसर थे, तो घर में पढ़ाई का माहौल बहुत सख्ती वाला था. शर्त यह थी कि क्रिकेट खेलो, लेकिन नंबर कम नहीं आने चाहिए.

जरा सोचिए, एक तरफ इंजीनियर बनने का दबाव और दूसरी तरफ क्रिकेट का जुनून. राहुल अपनी पढ़ाई और क्रिकेट, दोनों को साथ लेकर चले. 18 साल की उम्र तक आते-आते उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक बड़ा खिलाड़ी बनना है.

IPL ने बदल दी किस्मत

जब केएल राहुल ने करियर शुरू किया, तो वो सिर्फ़ टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी माने जाते थे. लोगों को लगता था कि यह टी-20 के लिए नहीं बना है. लेकिन जब उन्होंने अपने गियर बदले, तो आईपीएल की टीमों ने उनके लिए अपनी तिजोरियां खोल दीं.

शुरुआत में बैंगलोर की टीम (RCB) में उन्हें कम पैसों में लिया गया था. लेकिन असली धमाका तब हुआ, जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें अपना कप्तान बनाया. क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उन्हें कितनी फीस मिली? – 17 करोड़ रुपये!

जी हां, 17 करोड़ रुपये सिर्फ़ एक सीज़न (करीब 2 महीने) के लिए. अगर आप इसका हिसाब लगाएंगे, तो राहुल आईपीएल के दौरान हर एक मैच का लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रहे थे. यह रकम इतनी बड़ी है कि एक आम आदमी पूरी ज़िंदगी नौकरी करके भी इतना नहीं बचा पाता.

कमाई का मीटर: बीसीसीआई और ब्रांड्स

सिर्फ़ आईपीएल ही नहीं, राहुल की कमाई के और भी कई ज़रिये हैं-

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रेड (Grade) में रखता है. केएल राहुल ‘ग्रेड A’ के खिलाड़ी हैं. इसका मतलब है कि वो मैच खेलें या न खेलें, उन्हें साल के 5 करोड़ रुपये फिक्स सैलरी मिलती है. इसके अलावा हर मैच खेलने की फीस अलग से मिलती है- जैसे एक टेस्ट मैच के 15 लाख रुपये और वनडे के 6 लाख रुपये.

लेकिन रुकिए, असली कमाई का जिक्र तो अभी बाकी है. आपने टीवी पर राहुल को Puma के जूते या Red Bull पीते हुए देखा होगा. ब्रांड एंडोर्समेंट भी उनकी कमाई का बड़ा जरिया हैं. जानकारों के मुताबिक, राहुल की नेटवर्थ (कुल संपत्ति) आज के समय में 101 करोड़ रुपये के आसपास है. वो सिर्फ़ एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए ही लाखों रुपये चार्ज करते हैं.

आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियां

अब जब पैसा इतना है, तो लाइफस्टाइल भी राजाओं जैसा होना तय है. राहुल को महंगी घड़ियों और तेज रफ़्तार गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके गैराज में लेम्बोर्गिनी हरकैन स्पाइडर (Lamborghini Huracan Spyder) खड़ी है, जिसकी कीमत करीब 4-5 करोड़ रुपये है. यह कार इतनी तेज दौड़ती है कि पलक झपकते ही हवा से बातें करने लगती है. इसके अलावा उनके पास ऑडी R8 (Audi R8) और एस्टन मार्टिन (Aston Martin) जैसी गाड़ियां भी हैं.

बैंगलोर में उनका एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने अपनी पसंद से सजाया है. यहां एक बड़ा-सा जिम है, जहां वो अपनी फिटनेस पर काम करते हैं. साथ ही गोवा में भी उनका एक आलीशान विला है, जहां वो छुट्टियों में सुकून के पल बिताते हैं.

एक मुश्किल दौर और वापसी

लेकिन पैसा और शोहरत हमेशा खुशी नहीं लाते. राहुल की ज़िंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब सब कुछ बिखरता हुआ लगा. एक टीवी शो (कॉफी विद करण) पर दिए गए एक बयान ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया था. उन्हें टीम से सस्पेंड कर दिया गया, फैंस नाराज हो गए और उनकी इमेज को बहुत धक्का लगा.

उस वक्त राहुल ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. वो दौर मानसिक रूप से बहुत तोड़ने वाला था. लेकिन

यहीं से एक खिलाड़ी की असली पहचान होती है. राहुल ने उस गुस्से और निराशा को अपने खेल में बदल दिया. जब वो वापस लौटे, तो उनका बल्ला पहले से ज्यादा जोर से बोला.

शादी और नई शुरुआत

2023 में केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से शादी की. यह शादी बहुत चर्चा में रही, क्योंकि आथिया के पिता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) खुद एक बहुत बड़े स्टार हैं. खंडाला के खूबसूरत फार्महाउस में हुई यह शादी सादगी और क्लास की मिसाल थी. अक्सर लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि उन्हें शादी में क्या गिफ्ट मिले, लेकिन राहुल और उनके परिवार ने हमेशा इन चीजों को निजी रखा है और अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया.

आज कहां खड़े हैं केएल राहुल?

आज केएल राहुल भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. कभी चोट, कभी फॉर्म, कभी ट्रोलिंग, उन्होंने सब देखा है. लोग उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि वो टीम के लिए कितने जरूरी हैं.

चाहे वो विकेटकीपिंग हो, ओपनिंग हो या मिडिल ऑर्डर में बैटिंग, राहुल हर रोल में फिट नजर आते हैं. बिजनेस की दुनिया में भी वो अब नए कदम रख रहे हैं और कई स्टार्टअप्स (Startups) में पैसा लगा रहे हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj