Rajasthan
Rajasthan it job fair first day: 33 lakhs package offer at rakesh | IT Job Fair Jaipur: राकेश को मिला 33 लाख का पैकेज, पहले दिन 3600 युवाओं को मिला रोजगार
जयपुरPublished: Mar 20, 2023 09:29:46 pm
आईटी दिवस -जॉब लेने के लिए उमड़ा हुजूम, लगी कतारें, बंद करने पड़े गेट, जॉब फेयर के पहले दिन 3600 युवाओं को मिला रोजगार, 33 लाख का सबसे बड़ा पैकेज
जयपुर। आईट दिवस के उपलक्ष में कॉमर्स कॉलेज में शुरू हुए आईटी जॉब फेयर में 1.14 लाख बच्चों, युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। पहले दिन 3600 युवाओं को रोजगार मिला। इसमें सबसे बड़ा पैकेज 33 लाख रुपए और उससे कम 30 लाख का मिला। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले दोनों युवाओं को ऑफर पत्र सौंपे। इनमें राकेश सागर को 33 लाख, टी. पवन कुमार को 30 लाख, सुमित पहाड़ी को 18 लाख, निखिल को 9 लाख एवं जेठाराम भाटी को 5 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज दिया गया है।