Know rules and regulations for admissions in Sainik Schools | सैनिक स्कूलों में एडमिशन के विभिन्न तरीकों को जानें…..
जयपुरPublished: Feb 12, 2023 05:11:16 pm
भारत (India) में विभिन्न रक्षा अकादमियों (Defence Academies) के लिए सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध 39 को-एड अंग्रेजी माध्यम फीडर संस्थान हैं। ये आवासीय पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर कक्षा 6वीं-12वीं तक संचालित होते हैं जो रक्षा बलों में शामिल होने वाले लड़के-लड़कियों को शिक्षा प्रदान करते हैं। मेरिट कम मीन्स कॉन्सेप्ट के अनुसार स्कॉलरशिप भी देते हैं।
Sainik School
भारत (India) में विभिन्न रक्षा अकादमियों (Defence Academies) के लिए सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध 39 को-एड अंग्रेजी माध्यम फीडर संस्थान हैं। ये आवासीय पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर कक्षा 6वीं-12वीं तक संचालित होते हैं जो रक्षा बलों में शामिल होने वाले लड़के-लड़कियों को शिक्षा प्रदान करते हैं। मेरिट कम मीन्स कॉन्सेप्ट के अनुसार स्कॉलरशिप भी देते हैं। भारत के रक्षा बलों में अपने बच्चों को देखने के इच्छुक माता- पिता उन्हें राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (Rashtriya Indian Military College) (आरआइएमसी) (RIMC), देहरादून या पांच राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों (आरएमएस) में से एक या 33 सैनिक स्कूलों (Sainik Schools) में से किसी एक में डाल सकते हैं। जल्द ही अलवर, रुद्रप्रयाग और वारंगल में तीन और सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे। जानें प्रवेश के तरीके –