बजरी माफियाओं की दबंगई……पुलिस को कुचलने की साजिश, जानें फिर क्या हुआ?

Last Updated:March 21, 2025, 19:10 IST
पाली के सुमेरपुर में अवैध बजरी खनन माफियाओं ने पुलिस हेड कांस्टेबल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वे घायल हो गए. पुलिस ने चालक माधोसिंह को गिरफ्तार कर लिया है.X
अवैध बजरी खनन रुकवाने गए पुलिस पर चढ़ाया ट्रैक्टर
हाइलाइट्स
पाली में अवैध बजरी खनन माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया.हेड कांस्टेबल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश, चालक गिरफ्तार.घायल हेड कांस्टेबल का इलाज सुमेरपुर के महावीर अस्पताल में चल रहा है.
हेमंत लालवानी/पाली. पाली के सुमेरपुर में अवैध बजरी खनन करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है. सुमेरपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल जब इन्हें रोकने पहुंचे तो माफियाओं ने उन पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे हेड कांस्टेबल घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज सुमेरपुर के महावीर अस्पताल में चल रहा है. जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के विशेष निर्देशों के तहत पाली पुलिस अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन, इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि खनन माफियाओं में कानून का कोई डर नहीं है.
डंपर रोकना चाहा तो कर दिया हमलापाली के सुमेरपुर में इन दिनों बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. उनकी दबंगई इस कदर हावी है कि उन्हें रोकने गए हेड कांस्टेबल पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की गई, जिससे वह घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज सुमेरपुर के महावीर अस्पताल में जारी है.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिससुमेरपुर थानाधिकारी रविंद्र सिंह खिंची के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि जवाई नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन हो रहा है. इस पर हेड कांस्टेबल फुसाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाय ट्रैक्टर तेजी से आगे बढ़ा दिया, जिससे हेड कांस्टेबल फुसाराम घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सुमेरपुर के महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक माधोसिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
इस तरह अंकुश लगाने की जरूरतखनन माफियाओं के खिलाफ जिस तरह का प्रयोग पाली और जोधपुर रोड पर आने वाले लूणी क्षेत्र में किया गया है उसी तरह का प्रयोग को रोल मॉडल मानते हुए सुमेरपुर इत्यादि खनन वाली जगहो पर किया जाए तो इस तरह अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकता है. अन्यथा यह अवैध खनन करने वाले माफियाओं में पुलिस का खौफ खत्म होता रहेगा जिससे वह धडल्ले से इस तरह अवैध खनन करते रहेंगे.
First Published :
March 21, 2025, 19:10 IST
homecrime
बजरी माफियाओं का आतंक, हेड कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, जानें