रफ्तार में थी ट्रेन, तभी टॉयलेट में हुआ ऐसा कांड, हिल गया रेलवे का पूरा महकमा, GRP अफसरों में मची भागमभाग – indian railway crime news minor girl assaulted in running tarin toilet grp jawan officer in action department in shock

Last Updated:April 04, 2025, 23:53 IST
Indian Railway GRP News: इंडियन रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रहता है. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे सिक्योरिटी सिस्टम को लेकर सवाल उठने लगते हैं.
रनिंग ट्रेन के टॉयलेट में ऐसा कांड हुआ जिससे रेलवे से लेकर GRP तक में खलबली मच गई. (फाइल फोटो)
सिकंदराबाद. इंडियन रेलवे का नेटवर्क कश्मीर से कन्याकुमारी और अगरतला से अहमदाबाद तक है. भारतीय रेल का नेटवर्क महानगरों के साथ ही छोटे शहरों, कस्बों और गांवों तक से गुजरता है. हर दिन लाखों की तादाद में लोग देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेन से सफर करते हैं. पैसेंजर्स की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो इसके लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. राजकीय रेल पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हजारों जवान चौबीसों घंटे यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके बावजूद अक्सर ही ऐसी घटनाएं देखने और सुनने में आती हैं, जिससे सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठने लगते हैं. खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. तेलंगाना में चलती ट्रेन के टॉयलेट में ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे पूरा रेल महकमा हिल गया. GRP के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना में एक चौंकाने वाली घटना के तहत रनिंग ट्रेन के टॉयलेट में एक नाबालिग बच्ची के साथ अत्याचार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के साथ बड़े कांड को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह ट्रेन के वॉशरूम में गई थी. आरोपी ने उसका पीछा किया और उसके साथ बड़ी वारदात को अंजाम दिया. हैरत की बात यह है कि पीड़िता के साथ इस कांड को उसके साथ सफर कर रहे एक अन्य पैसेंजर ने ही अंजाम दिया. GRP के अधिकारियों ने शुक्रवार 4 अप्रैल 2025 को बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ ट्रेन से सफर कर रही थी. इस संबंध में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
सुबह में ट्रेन के टॉयलेट में घटना को दिया अंजामGRP के अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग बच्ची के साथ रेप और मारपीट की घटना को 3 अप्रैल 2025 की सुबह में अंजाम दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी 20 साल या उससे कुछ बड़ा है. अफसरों ने आगे बताया कि आरोपी ने पीड़िता का पीछा किया और जब वह टॉयलेट गई तो उसके साथ वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया. शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई. GRP ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
…जब महिला चलती ट्रेन से कूद गईगौरतलब है कि यह भयावह घटना 22 मार्च को हुई एक अन्य ऐसी ही घटना के कुछ दिनों बाद हुई है, जब एक 23 साल की युवती खुद को बचाने के लिए एक चलती ट्रेन से कूद गई थी. उनके साथ रेप की कोशिश की गई थी. पीड़िता सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने वाली एमएमटीएस (मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम) ट्रेन के महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही थी, जब यह घटना घटी. मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ महिला कोच में यात्रा कर रही दो अन्य महिला यात्री अलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गई थीं, जिसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति कोच में घुस आया था.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
April 04, 2025, 23:53 IST
homenation
रनिंग ट्रेन के टॉयलेट में हुआ ऐसा कांड, GRP अफसरों में मची भागमभाग