नवाजुद्दीन की नई फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में, जानिए डिटेल्स.

Last Updated:March 12, 2025, 19:42 IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भारतीय सिनेमा के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. अपनी बेहतरीन फिल्मों और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है.
हर किरदार से जीत लेते हैं दिल
हाइलाइट्स
नवाजुद्दीन सिद्दीकी 25 दिन थाईलैंड में शूटिंग करेंगे.फैंस को उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार.नवाजुद्दीन की नई फिल्म का शेड्यूल टाइट है.
नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता हैं. वह अपने अलग अलग किरदारों के जरिए फैंस के दिलों में अलग जगह बना चुके हैं. अब अपनी आने वाली फिल्म के लिए भी उन्होंने कमर कस ली है.
इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन अपनी शानदार फिल्मों के अलावा, अपने दमदार और यादगार किरदारों के जरिए भी पहचाने जाते हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. जिससे उन्हें खूब सराहना मिली है.
‘डर था कहीं कुछ…’, किसिंग सीन को लेकर घबराया खूंखार विलेन, अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस संग पकड़ा था रंगे हाथ
सूत्र से मिली जानकारी
नवाज के फैंस को उनकी हर फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. अभी भी वह उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, और हाल ही में एक सूत्र ने उनकी आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी है.
25 दिनों तक थाईलैंड में करेंगे शूटिंग
सूत्र के अनुसार, ‘उनकी आने वाली फिल्म रात अकेली है 2’ के बाद से लगातार काम कर रहे नवाजुद्दीन अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग में बेहद बिजी हैं. इसके लिए वह 25 दिनों तक थाईलैंड में शूटिंग करेंगे, जिससे उनका शेड्यूल और भी बिजी हो गया है. अभिनय के प्रति उनके समर्पण की मिसाल दी जा सकती है, और दर्शक एक बार फिर पर्दे पर उनका जादू देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
बता दें कि नवाजुद्दीन हमेशा से ही अपनी अलग-अलग किरदारों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अपने हर रोल से वह फैंस को हैरान कर देते हैं. अब तक “गैंग्स ऑफ वासेपुर” के फैजल खान से लेकर “मांझी: द माउंटेन मैन” के दशरथ मांझी, “रईस” के जयदीप मजूमदार और “सेक्रेड गेम्स” के गणेश गायतोंडे तक, उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं.
बात अगर उनकी आने वाली फिल्मों की करें तो वह जल्द ही “रात अकेली है 2”, “नूरानी चेहरा” और “संगीन” में नजर आएंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 19:42 IST
homeentertainment
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नई फिल्म के लिए कसी कमर, 25 दिन तक….