Health
Know the specialty of this flower, it starts blooming at 10 o’clock and hides at dusk, this flower has 52 colors. – हिंदी

05
दस बजिया फूल हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें, अल्कलॉइड्स, फैटी एसिड, प्रोटीन, विटामिन और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस फूल से सनबर्न, कीड़े काटना, एक्जिमा, खुजली, स्किन की सूजन, फोड़े-फुंसी, दाग-धब्बों आदि जैसी समस्या को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. हालांकि इसके किसी भी इस्तेमाल से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें.