Rajasthan

Know the voting percentage of your Lok Sabha constituency while sitting at home this app is useful – News18 हिंदी

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव के दिन मतदाताओं के मन में जिज्ञासा बनी रहती है कि किस समय तक कितना वोट पड़ा. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए वोटर टर्नआउट एप बनाया है. इसके जरिए वोटर को निश्चित समयांतराल पर मतदान प्रतिशत की जानकारी मिलती रहेगी. लोकसभा के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में कब तक कितना मतदान हुआ, यह एप ऐसी सारी जानकारी देगा.

प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) अनुमानित मतदाता मतदान का डेटा प्रदान करते हैं. संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान अधिकारियों को हर दो घंटे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर को सुबह 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 1 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 5 बजे के लिए मतदान प्रतिशत के आंकड़े उपलब्ध करवाए जाते है.

निर्भीक होकर करें वोट
एआरओ और रिटर्निंग अधिकारी ‘सुविधा एडमिन’ ऐप के जरिए अपना डेटा वोटर टर्नआउट ऐप में फीड करते हैं, जिससे मतदाताओ तक आसानी से पहुंच पाता है. बाड़मेर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने जिले में 26 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील जिले के सभी नागरिकों से की है.

दरअसल बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2641 मतदान केन्द्रों पर 22,06,237 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें बाड़मेर-बालोतरा जिले के 10,38,174 पुरूष और 9,11,455 महिलाएं शामिल है, इसके अलावा 6 ट्रांसजेण्डर मतदाता भी शामिल है. वही जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 1,38,801 पुरूष और 1,17,798 महिलाएं तथा 3 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं सहित 2,56,602 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे.

Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj