Komatireddy Rajgopal Reddy resigns from BJP, to join Congress | तेलंगाना में चुनाव से पहले भाजपा को करारा झटका, गोपाल रेड्डी कांग्रेस में हुए शामिल

नई दिल्लीPublished: Oct 25, 2023 05:22:35 pm
Telangana Assembly Elections : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इस चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी बड़ा झटका लगा है। मुनुगोडे के पूर्व विधायक कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।
Komatireddy Rajagopal Reddy Resigns From BJP
Komatireddy Rajagopal Reddy Resigns From BJP : तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। मुनुगोडे के पूर्व विधायक कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने बुधवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। राजगोपाल कांग्रेस पार्टी में दोबारा शामिल हो गए है। पूर्व विधायक रेड्डी ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में प्रचलित सत्ता विरोधी भावना की ओर इशारा किया, जो लोगों के बीच बदलाव की तीव्र इच्छा का संकेत है। उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर के पारिवारिक शासन से मुक्त होने की इच्छा का भी उल्लेख किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि तेलंगाना की भ्रष्ट बीआरएस सरकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।